KKR: आईपीएल की डेपेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कई स्टार खिलाड़ी इन दिनों अलग अलग लीग्स में खेलते दिखाई दे रहे हैं और उन्हीं में से एक खिलाड़ी ने महज 43 गेंदों में 89 रन बनाकर सभी को चौंका दिया है। तो आइए उस बल्लेबाज के बारे में जानते हैं, जिसने ये आतिशी पारी खेली है।
इस बल्लेबाज ने बनाए हैं 89 रन
दरअसल, कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के जिस स्टार खिलाड़ी ने 43 गेंदों में 89 रनों की बेमिसाल पारी खेली है वह कोई और नहीं बल्कि इस टीम के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) हैं। 23 वर्षीय रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग SA20 के तीसरे सीजन SA20 2025 के दूसरे मैच में प्रिटोरिया कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ यह कारनामा किया है। इस बीच उन्होंने 10 बॉउंड्री लगाई हैं।
रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने लगाई हैं 10 बॉउंड्री
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने प्रिटोरिया कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 3 चौके और 7 छक्के की बदौलत महज 43 गेंदों में 89 रन बनाकर सभी को चौंका दिया है। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम मुकाबला जीतने के बेहद करीब पहुंच गई थी। लेकिन अंत में उसे 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
कुछ ऐसा था मैच का हाल
SA20 2025 के दूसरे मैच में प्रिटोरिया कैपिटल्स और डरबन सुपर जायंट्स के बीच हुए मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए थे। इस दौरान केन विलियमन ने सबसे अधिक 60 रन बनाए थे। इसके बाद 210 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स की शुरुआत काफी शानदार रही और इस टीम ने बिना कोई विकेट खोये 150 से अधिक रन बना दिए और लग रहा था कि ये टीम आसानी से मैच जीत जाएगी।
लेकिन इसके बाद 154 के स्कोर पर रहमानुल्लाह गुरबाज़ का विकेट गिर गया और वह पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने के बाद दूसरी छोर पर खड़े विल जेक्स भी आउट हो गए। इसके बाद इस टीम ने लाख कोशिश की लेकिन 6 विकेट के नुकसान पर 207 रन ही बना सकी और 2 रनों से मुकाबला गंवा दिया।
यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली-राहुल को मिलेगा रेस्ट, तो कुछ ऐसी होगी इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया