Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6….. विमेंस वर्ल्ड कप के बीच लेडी सहवाग का धमाका, 35 गेंदों पर जड़ दिया शतक, भारत देश का झंडा किया ऊँचा

6,6,6,6,6,6..... Lady Sehwag's blast during the Women's World Cup, scoring a century in 35 balls, raising the flag of India.

ICC Women’s World Cup 2025: इस समय हर किसी का ध्यान महिला विश्व कप 2025 पर है, क्यूंकि इसके सभी मुकाबले एक से बढ़कर एक हो रहे हैं और धीरे-धीरे सेमीफाइनल भी करीब आ रहा है।

लेकिन इसी बीच भारत की 31 वर्षीय बल्लेबाज किरण नवगीरे (Kiran Navgire) ने मात्र 34 गेंदों में शतक जड़ सभी को हैरान कर दिया है और इतिहास रच दिया। वह सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में सबसे तेज शतक जड़ने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। इस बीच उन्होंने चौकों और छक्कों की बरसात कर दी और विरोधी गेंदबाजों को उनकी नानी याद दिला दी। तो आइए उनके इस बेहतरीन ऐतिहासिक पारी के बारे में विस्तार से बात करते हैं।

Kiran Navgire ने रचा इतिहास

Kiran Navgire Fastest 100 in Senior Women's T20 Trophy
Kiran Navgire Fastest 100 in Senior Women’s T20 Trophy

31 साल की किरण नवगीरे (Kiran Navgire) ने सीनियर विमेंस टी20 ट्रॉफी एलीट विमेंस टी20 मैच में महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए पंजाब के खिलाफ 35 गेंद में नाबाद 106 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 7 छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 302.86 का रहा। उन्होंने आतिशी पारी की बदौलत अपनी टीम को 8 ओवर में ही जीत दिला दी। इस दौरान उन्होंने अपना शतक 34 गेंद में कंप्लीट किया और वह सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में सबसे तेज शतक जड़ने वाली खिलाड़ी बन गईं।

पंजाब ने बनाए थे 110 रन

वीसीए स्टेडियम, सिविल लाइंस, नागपुर में हुए मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम के खिलाफ पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए थे। इस दौरान प्रिया कुमारी ने सबसे ज्यादा 30 रनों की पारी खेली और वह नाबाद रहीं। प्रगति सिंह दूसरी टॉप रन गेटर रहीं, जिन्होंने 18 रन बनाए। इसके अलावा सभी अन्य बल्लेबाज छोटा-मोटा कंट्रीब्यूशन कर पवेलियन लौट गए। महाराष्ट्र की ओर से अनुजा पाटिल और मिराजकर ने दो-दो विकेट चटकाए और दयालेश्वरी पाटिल एक विकेट लेने में सफल रही।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 1 नहीं 2 दलों का किया ऐलान, देखें कंगारुओं की दोनों 15-15 सदस्यीय टीम

आठ ओवर में जीता मैच

पंजाब के 110 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र की टीम ने अपना पहला विकेट दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर गंवा दिया। लेकिन एक छोर पर किरण नवगीरे (Kiran Navgire) ने आतिशी पारी जारी रखी और 35 गेंद में 106 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

दूसरी छोर पर आर मगरे 10 गेंद पर छह रन बनाकर नाबाद रहीं और इस तरह से इस टीम ने 8 ओवर्स में ही एक विकेट के नुकसान पर 113 बनाकर मुकाबला जीत लिया। विरोधी टीम की ओर से जशन एकमात्र एक विकेट लेने में सफल रहीं। उनके अलावा सभी गेंदबाज काफी ज्यादा महंगे साबित हुए।

FAQs

किरण नवगीरे की उम्र कितनी है?

किरण नवगीरे की उम्र 31 साल है।

किरण नवगीरे कहां की रहने वाली हैं?

किरण नवगीरे का जन्म 18 सितम्बर 1994, पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था।

यह भी पढ़ें: हार्दिक-बुमराह की वापसी, ऑस्ट्रेलिया सीरीज वाले 2 खिलाड़ी बाहर, अफ्रीका ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!