6,6,6,6,6,6.... Mayank Agarwal showed tremendous form, scored 497 runs, hit 57 fours and 14 sixes.

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal): टीम इंडिया के पूर्व ओपनर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) इस समय घरेलू क्रिकेट में तूफ़ान मचा रहे है. वो पिछले कुछ समय पहले टीम इंडिया से ख़राब फॉर्म के चलते ड्राप हो गए थे लेकिन अब वो घरेलू क्रिकेट में रनों का अम्बार लगा रहे है ताकि उनकी फिर से टीम इंडिया में वापसी हो सकें. मयंक अग्रवाल को इस आईपीएल मेगा ऑक्शन में बड़ा झटका लगा है. उनको इस बार के मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा है और वो अनसोल्ड रह गए है.

विजय हज़ारे में Mayank Agarwal ने मचाया कहर

6,6,6,6,6,6.... मयंक अग्रवाल ने दिखाया प्रचंड रूप, ठोके 497 रन, जड़े 57 चौके 14 छक्के 1

दरअसल इस आर्टिकल में हम मयंक अग्रवाल के शानदार प्रदर्शन के बारे में जानेंगे। मयंक अग्रवाल ने इस विजय हज़ारे ट्रॉफी में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 6 मैचों की 6 पारियों में 124.25 की औसत और 115.58 की स्ट्राइक रेट से 497 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 1 अर्धशतक लगाये है. मयंक ने इस सीजन रन तो बनाये ही है साथ में उनका स्ट्राइक रेट काफी ज्यादा रहा है जिसकी वजह से टीम को फायदा रहा हुआ है.

मयंक का विजय हज़ारे में शानदार प्रदर्शन

6,6,6,6,6,6.... मयंक अग्रवाल ने दिखाया प्रचंड रूप, ठोके 497 रन, जड़े 57 चौके 14 छक्के 2

मयंक ने न सिर्फ शानदार बल्लेबाजी की है बल्कि उनकी कप्तानी भी बहुत जबरदस्त रही है. इस विजय हज़ारे सीजन में कर्नाटक की टीम ने 6 मैच खेले है जिसमें 5 मैचों में कर्नाटक की टीम को जीत मिली है जबकि 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. कर्नाटक की टीम अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.

वहीँ मयंक अग्रवाल ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में की थी। उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया था. उसके बाद भी उनका करियर काफी अच्छा रहा था लेकिन विदेश में उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा था जिसकी वजह से उन्हें टीम से ड्राप कर दिया गया था.

ऐसा रहा है अग्रवाल का करियर

अग्रवाल ने अपने करियर में 21 टेस्ट मैच खेले है जिनकी 36 पारियों में 41.33 की औसत से 1488 रन बनाये है, इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए है. टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 243 रन है. वहीँ उन्होंने टीम इंडिया के लिए 5 वनडे मैच खेले है जिसमें उन्होंने 17.2 की औसत और 103.61 की स्ट्राइक रेट से 86 रन बनाये है.

Also Read: भारत के लिए 18575 रन बनाने वाले दिग्गज क्रिकेटर के घर से आई बुरी खबर, बेटी की कार का हुआ भयानक एक्सीडेंट