6,6,6,6,6,6....only 51 balls and 146 runs, Virat Kohli's best friend's blast in Syed Mushtaq Trophy, made his childhood friend proud

सैयद मुश्ताक ट्रॉफी (Syyed Mushtaq Trophy): विराट कोहली भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों मे से एक है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया को ना जाने कितने मैच जिताए है।

उनकी आखिरी तक मैच मे हार ना मानने की काबिलियत ने ही टीम इंडिया को असंभव से मैच जीतने मे भी मदद की है। उनकी यही आदत उनके दोस्त ने भी अपनाते हुए सैयद मुश्ताक ट्रॉफी मे शानदार बल्लेबाजी की है।

पुनीत ने Syyed Mushtaq Trophy मे मचाया तहलका 

6,6,6,6,6,6.... मात्र 51 गेंद और 146 रन, सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में विराट कोहली के बेस्ट फ्रेंड का धमाका, अपने बचपन के यार को करवाया गर्व 1

दरअसल विराट कोहली के उस दोस्त का नाम पुनीत बिष्ट है। पुनीत और विराट बचपन के दोस्त है और उन्होंने साथ मे कई साल तक क्रिकेट खेली है। लेकिन अब पुनीत मेघालय की तरफ से खेलने लगे है। पुनीत ने इस मैच मे शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया था।

पुनीत ने इस मैच मे 51 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 17 छक्के की मदद से 146 रन बनाए थे। पुनीत ने इस मैच मे बाउन्ड्री से 126 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट इस पारी मे 286.27 का था।

पुनीत के शतक की बदौलत मेघालय ने बनाए विशाल स्कोर 

मेघालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पुनीत के शतक और योगेश तिवारी के अर्धशतक की बदौलत 230 रन बनाए थे। योगेश ने 146 तो वहीं योगेश ने 47 गेंदों मे 53 रन बनाए थे। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया था। योगेश भी इस मैच मे काफी संघर्ष कर रहे थे लेकिन पुनीत एक तरफ से तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी लिए हुए थे और वो उसमें सफल भी हुए थे।

मिजोरम के लिए 231 रनों का पीछा करना बहुत मुश्किल था। मिजोरम के गेंदबाजों ने इस पिच पर अनुमान से ज्यादा रन खा लिए थे। इस पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी लेकिन पुनीत की पारी की वजह से वो इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने मे सफल हुई थी। मिजोरम के तीन बल्लेबाज ही सिर्फ दहाई का आंकड़ा पार कर सकें थे। उनके कप्तान ने सर्वाधिक 33 गेंदों मे 33 रन बनाए थे। जबकि उनके ओपनिंग बल्लेबाज प्रतीक देसाई ने 22 गेंदों मे 27 रनों का योगदान दिया था।

मेघालय की सैयद मुश्ताक ट्रॉफी मे बड़ी जीत 

मिजोरम के बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे। उनके 3 बल्लेबाज खाता खोलने मे भी सफल नहीं हुए थे। मिजोरम की टीम 20 ओवेरों मे मात्र 100 रन ही बना सकी थी। मेघलाय की तरफ से आदित्य सिंघानिया ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवेरों मे 15 रन देकर 4 विकेट लिए थे। मेघालय ने ये मैच आसानी से 130 रनों से जीत था।

6,6,6,6,6,6.... मात्र 51 गेंद और 146 रन, सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में विराट कोहली के बेस्ट फ्रेंड का धमाका, अपने बचपन के यार को करवाया गर्व 2

Also Read: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारी भारत, तो शर्म के मारे संन्यास का ऐलान कर सकते ये 3 भारतीय खिलाड़ी