Rohit Sharma: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस दशक के सबसे बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में ऐसी पारियां खेली है जिनको देखकर यकीन करना काफी मुश्किल होता है. रोहित शर्मा के पास अपनी पारी को पेस करने की जो काबिलियत थी वो बाकी ओपनिंग बल्लेबाजों में नहीं होती है, इसलिए ही उनके नाम वनडे में तीन दोहरे शतक के साथ एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी शामिल है.
रोहित शर्मा की तरह बाकी टीमें भी कोशिश करती है कि उन्हें भी वैसा ओपनर मिल जाए, लेकिन ऐसा आसान नहीं होता है. हालाँकि पाकिस्तान की टीम को अब रोहित शर्मा की तरह एक धांसू ओपनर मिल गया है. तो चलिए जानते हैं कौन है वो पाकिस्तानी खिलाड़ी जो रोहित शर्मा की तरह तूफानी बल्लेबाजी करता है.
आबिद अली ने लगाया था धुआंधार दोहरा शतक
आपको बता दें कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के खिलाड़ी आबिद अली है. आबिद अली ने पाकिस्तान के घरेलू वनडे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते शतक लगाया था. आबिद अली ने अपनी इस धुआंधार पारी में 220 मिनट क्रीज़ पर बिताये थे और उस दौरान उन्होंने 156 गेंदों का आमना करते हुए 24 चौके और 5 छक्कों की मदद से 209 रन बनाये थे. आबिद ने अपनी पारी में 29 गेंदों में ही 150 रन सिर्फ बाउंड्री की मदद से बना दिए थे.
आबिद के दोहरे शतक के चलते इस्लामाबाद ने बनाया पहाड़ सा स्कोर
दरअसल ये मैच पाकिस्तान के रीजनल वनडे कप में साल 2018 में पेशावर और इस्लामाबाद के बीच खेला गया था. इस्लामाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आबिद अली के दोहरे शतक और कप्तान शान मशूद तथा फैज़ान रिआज़ के अर्धशतकों की मदद से एक बड़ा स्कोर बोर्ड पर टांग दिया था. आबिद के अलावा कप्तान शान मशूद ने 71 रन बनाये थे तो वहीँ फैज़ान रिआज़ ने 76 रनों का योगदान दिया था. जिसके चलते इस्लामाबाद ने 374 रन बनाये थे.
इस्लामाबाद ने दर्ज की विशाल जीत
पेशावर की टीम के लिए ये लक्ष्य पहाड़ चढ़ने के सामान था और हुआ भी अंत में यही कि पेशावर की टीम इस्लामाबाद के बड़े से लक्ष्य के सामने धड़ाम हो गयी. पेशावर के 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके थे. बाकी चार बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा तो पार किया लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका. पेशावर की तरफ से नबी गुल ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाये थे और पेशावर की टीम मात्र 141 रनों पर ढेर हो गयी. इस्लामाबाद ने ये मैच 233 रनों से जीत लिया था.
Also Read: RCB-पंजाब नहीं ये हैं IPL 2025 की सबसे फिसड्डी टीम, पॉइंट्स टेबल के 10वें स्थान पर रहना पक्का