6,6,6,6,6,6.... Pakistani batsman Usman Khan created history, scored a double century of 201 runs in ODI

Usman Khan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के 29 वर्षीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज उस्मान खान (Usman Khan) ने साल 2017 में प्रोफेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। तब से लेकर अब तक वह कई बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं। लेकिन उनके बल्ले से निकली 201 रन की पारी अब तक कि उनकी सबसे बेहतरीन पारी है और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उनके इसी पारी के बारे में बताने जा रहे हैं।

Usman Khan के बल्ले से निकले 201 रन

Usman Khan 201

मालूम हो कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई स्टार खिलाड़ी आज तक 50 ओवर क्रिकेट में एक भी बार दोहरा शतक नहीं लगा सके हैं। लेकिन पाकिस्तान के 29 वर्षीय उस्मान खान (Usman Khan) ने यह कारनामा कर दिया है। उस्मान खान ने यह कारनामा बीते साल पाकिस्तान के लिस्ट ए क्रिकेट टूर्नामेंट प्रेसिडेंशियल कप में किया था। उन्होंने यह कारनामा ईशाल एसोसिएट्स की ओर से खेलते हुए सुई नॉर्दर्न के खिलाफ किया था। उन्होंने सुई नॉर्दर्न के खिलाफ हुए मैच में 132 गेंदों में 201 रन बनाए थे।

132 गेंदों में उस्मान खान ने बनाए थे 201 रन

उस्मान खान (Usman Khan) ने सुई नॉर्दर्न के खिलाफ नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 131 गेंदों का सामना करके 201 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 13 छक्के जड़े थे। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 152.27 का रहा था। वह अभी और रन बना सकते थे। हालांकि रिटायर्ड हर्ट होकर वह मैदान से बाहर चले गए। हालांकि उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम 351 रन बनाने में कामयाब रही थी।

ईशाल एसोसिएट्स ने बनाए थे 351 रन

Eshaal vs Sui Northern, 8th Match, Group B at Faisalabad, President's Cup, Oct 05 2024

ईशाल एसोसिएट्स और सुई नॉर्दर्न के बीच हुए मुकाबले में ईशाल एसोसिएट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में ऑल आउट होकर 351 रन बनाए थे, जिसके जवाब में सुई नॉर्दर्न की टीम ने भी 351 रन बना डाले थे। इसके चलते मुकाबला टाई पर खत्म हुआ था। इस दौरान सुई नॉर्दर्न की ओर से नंबर आठ पर खेल रहे अब्बास अफरीदी ने शानदार शतक जड़ा था। अब्बास अफरीदी ने 67 गेंदों में 112 रन की शतकीय पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें : रणजी खेलने लायक नहीं हैं 2 गेंदबाज, लेकिन गंभीर की जिद्द पर संभाल रहे टीम इंडिया का पेस गेंदबाजी अटैक