Usman Khan

Usman Khan: क्रिकेट में अब दोहरा शतक लगभग आम बात हो गई है. लेकिन जब आपकी टीम के धराधर विकेट गिर जाए और ऐसे में आप पारी को संभालते हुए दोहरा शतक जड़ दें तो ये तारीफ के लायक बात होती है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है पाकिस्तान के इस धांसू बल्लेबाज ने.

इस बल्लेबाज ने इतने चौके छक्के जड़े कि सामने वाली टीम के पसीने छूट गए. गेंदबाज समझ ही नहीं पा रहे थे कि आखिर इस धांसू बल्लेबाज को आउट कैसे किया जाए. अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर ये कब हुआ? आइए आपको बताते हैं कि कब खा और किस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने जड़ा दोहरा शतक.

Usman Khan ने मारा दोहरा शतक

Usman Khan

दरअसल ये ये कारनामा पाकिस्तानी बल्लेबाज ने प्रेसिडेंट कप के दौरान कर के दिखाया. साल 2024 में फैसलाबाद में इशाल एसोसिएट्स और सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन लिमिटेड के बीच मुकाबला चल रहा था. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज करने उतरी थी ईशाल एसोसिएट्स की टीम शुरुआत में बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए थे.

ऐसे में बल्लेबाजी करने आए पाकिस्तान के धांसू बल्लेबाज उस्मान खान. उस्मान ने 152.27 की स्ट्राइक रेट से इस मुकाबले में बल्लेबाजी की. उन्होंने केवल 132 गेंदों में दोहरा शतक जड़ दिया. उन्होंने 132 गेंदों में 201 रन बनाए. वहीं इसके बाद वो आउट तो नहीं हुए लेकिन चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए थे. वो रिटायर हर्ट हो गए थे.

कैसा रहा मुकाबला?

वहीं अगर मुकाबले की बात करे तो ये मुकाबला भी बड़ा रोचक रहा था. इस मुकाबले में किसी भी टीम को सफलता नहीं मिली थी. इशाल एसोसिएट्स ने 351 रन बनाए थे. 48.4 ओवर में टीम ऑल आउट हो गई थी. इशाल की और से अफाक अहमद ने भी शानदार 68 रनों की पारी खेली थी.

वहीं जवाब में बल्लेबाजी करने आई सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन लिमिटेड की टीम भी 47.5 ओवरों में 351 रन बना कर ऑल आउट हो गई थी. ऐसे में ये मैच दोनों के बीच टाई हो गया था. लेकिन इस मुकाबले में उस्मान खान के पारी की खूब चर्चा हुई थी. उस्मान को सभी ने खूब सराहा था.

Also Read : अपने साथ हो रही नाइंसाफी से तंग हुए पृथ्वी शॉ, भारत छोड़ अब इस मुल्क से खेलने का किया फैसला