Prithvi Shaw: भारत के स्टार सलामी बल्लेबाजों में से एक पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) साल 2021 के बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं और अब धीरे-धीरे उन्हें कई अन्य जगहों से भी बाहर किया जा रहा है। हाल ही में हुए आईपीएल ऑक्शन के दौरान वह अनसोल्ड रहे थे और यह पहली बार है, जब उन्हें ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं ख़रीदा है।
हालांकि यह मामला सिर्फ यही नहीं रुका है बल्कि उन्हें मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 की टीम से भी बाहर कर दिया है। मगर इस बीच इंग्लैंड में उनके बल्ले से निकली 244 रनों की ऐतिहासिक पारी चर्चाओं में आ गई है। तो आइए उसके इस पारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
चर्चाओं में आई Prithvi Shaw की 244 रन की पारी
दरअसल, पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने साल 2023 वनडे कप के दौरान इंग्लैंड में नॉर्थहैम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए दमदार दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने यह कारनामा समरसेट के खिलाफ किया था। बीते साल पृथ्वी ने महज 153 गेंदों में 244 रन बना डाले थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 159.47 का रहा था। यही नहीं बल्कि इस दौरान उन्होंने 28 चौके और 11 छक्के जड़े थे। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम ने 415 रन बनाने में सफलता हासिल की थी।
नॉर्थहैम्पटनशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए थे 415 रन
नॉर्थहैम्पटनशायर और समरसेट के बीच हुए वनडे कप मुकाबले में नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 415 रन बनाए थे। इस दौरान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के दोहरे शतक के अलावा सैम व्हाइटमैन ने सर्वाधिक 54 रन बनाए थे। इस तरह से नॉर्थहैम्पटनशायर ने समरसेट के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य रख दिया था। हालांकि समरसेट की टीम ने हार नहीं मानी थी और अंतिम पल तक लड़ाई की थी।
समरसेट ने भी दिखाया था बल्ले का दम
नॉर्थहैम्पटनशायर के 416 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए समरसेट की टीम ने 45.1 ओवर तक पूरी जान लगाई थी। लेकिन ऑल आउट होकर वह 328 रन ही बना सकी थी, जिसकी बदौलत उसे 87 रनों से हार का समाना करना पड़ा था। इस दौरान एंड्रयू उमीद ने 77 और सीन डिक्सन ने 52 रन ही पारी खेली थी। इस मैच में नॉर्थहैम्पटनशायर की ओर से रॉब कीओघ ने 4 और टॉम टेलर ने 3 विकेट लिए थे।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में 2 तो टीम इंडिया में 3 बड़े बदलाव, मेलर्बन टेस्ट में कुछ ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन