6,6,6,6,6,6… Rajat Patidar's explosion in Ranji, raised the flag of RCB, played the biggest innings of his career on 406 balls.

रजत पाटीदार (Rajat Patidar): रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने जब से टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू किया है उसके बाद से वो एक अलग लय में चल रहे है. उसके बाद से उनको आउट करना तो बहुत मुश्किल ही है यहीं नहीं उनके सामने स्पिनर्स गेंदबाजी करने से डर रही है. वो स्पिनर्स का काल बन चुके है और स्पिनर्स का भर्ता बना रहे है.

रजत जब भी बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं विपक्षी कप्तान उनके सामने स्पिन गेंदबाजों को गेंदबाजी नहीं देते है. जिसकी वजह से उन्हें इस बार आरसीबी की टीम ने इस बार 11 करोड़ में रिटेन भी किया है. उनके फॉर्म में आने के बाद आरसीबी की किसमत पलटी थी और वो प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में सफल हुई थी.

Rajat Patidar ने खेली थी ताबड़तोड़ पारी

6,6,6,6,6,6… रणजी में रजत पाटीदार का विस्फोट, RCB का झंडा किया ऊँचा, 406 गेंदों पर खेली करियर की सबसे बड़ी पारी 1

इस आर्टिकल में हम रजत पाटीदार की ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाते हुए अपनी घरेलू क्रिकेट में सबसे बेस्ट पारी खेल डाली थी. इस पारी में रजत ने 580 मिनट क्रीज़ पर बिताये थे जिस दौरान उन्होंने 406 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौके और 1 छक्के की मदद से 196 रन बनाये थे. इस पारी में रजत ने 18 गेंदों में 74 रन सिर्फ बाउंड्री की मदद से बनाये थे.

रजत के शतक की बदौलत मध्यप्रदेश ने बनाये 393 रन

दरअसल ये मैच साल 2018 में तमिलनाडु और मध्यप्रदेश के बीच साल 2018 में खेला गया था. मध्यप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रजत पाटीदार के 196 और आर्यमान बिरला के अर्धशतक की बदौलत 393 रन बनाये थे. मध्यप्रदेश की तरफ से कुछ बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली थी लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा पाए और आउट होकर चलते बने. तमिलनाडु की तरफ से आर आश्विन और मोहम्मद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट लिए थे.

मैच की वजह से ड्रा हुआ मैच

हालाँकि मैच के तीसरे दिन बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. चौथे दिन तमिलनाडु के कप्तान बाबा इंद्रजीत ने फ्रंट से लीड करते हुए 184 गेंदों में नाबाद 103 रनों की पारी खेली थी. जिसकी बदौलत तमिलनाडु की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 236 रन ही बना पायी. तमिलनाडु की तरफ से बाबा अपरजित ने दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर बनाया उन्होंने 31 रनों का योगदान दिया. बारिश की वजह से इस मैच का कोई नतीजा नहीं आ सका.

6,6,6,6,6,6… रणजी में रजत पाटीदार का विस्फोट, RCB का झंडा किया ऊँचा, 406 गेंदों पर खेली करियर की सबसे बड़ी पारी 2

Also Read: विराट कोहली- जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से होंगे बाहर, दोनों टूर्नामेंट से पहले हुए चोटिल, ये 2 तगड़े खिलाड़ी इनको करेंगे रिप्लेस, अगर नहीं हुए फिट