6,6,6,6,6,6…. Rajat Patidar, who was retained by RCB, wreaked havoc with the bat, scoring so many runs in 406 balls in Ranji

Rajat Patidar: आईपीएल इतिहास की सबसे पॉपुलर टीमों में से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं और इन तैयारियों के तहत उसने रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को भी रिटेन किया है।

आरसीबी ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए पाटीदार को 11 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। उन्होंने बीते आईपीएल सीजन अपनी बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया था और वह एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। इस समय वह अपनी ऐतिहासिक पारी की वजह से चर्चाओं में आए हैं, तो आइए उनके इस ऐतिहासिक पारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Advertisment
Advertisment

चर्चाओं में आए आरसीबी के स्टार बल्लेबाज Rajat Patidar

Rajat Patidar 196

बता दें कि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) इस समय अपनी 196 रनों की ऐतिहासिक पारी के वजह से चर्चाओं में आए हैं। पाटीदार ने यह पारी रणजी ट्रॉफी 2018 में मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हुए बनाया था। उस दौरान उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ 406 गेंद खेली थी। इस बीच उनके बल्ले से 17 चौके और 1 छक्का निकला था। उनकी पारी की बदौलत मध्य प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 393 रन बनाए थे।

मध्य प्रदेश ने बनाए थे 393 रन

M. Pradesh vs Tamil Nadu, Elite, Group B at Dindigul, , Nov 01 2018 - Full Scorecard

मध्य प्रदेश और तमिलनाडु के बीच हुए मुकाबले में मध्य प्रदेश ने पहली पारी में कुल 393 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी ओर से रजत पाटीदार ने सबसे अधिक 196 रनों की पारी खेली थी। हालांकि अंत में यह मैच ड्रा रहा था। अपनी पहली पारी में तमिलनाडु ने कुल 236/4 रन बनाए थे। लेकिन ओवर समाप्त होने की वजह से मैच ड्रा रहा। बताते चलें कि यह मैच रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के लिए उनके फर्स्ट क्लास करियर का सबसे बेहतरीन मैच है। चूंकि 196 रन उनके फर्स्ट क्लास करियर का बेस्ट स्कोर है।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा है रजत पाटीदार का फर्स्ट क्लास करियर

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने 64 मैचों की 110 पारीयों में कुल 4518 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 196 के बेस्ट स्कोर के साथ 13 शतक और 23 अर्धशतक जड़ा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पाटीदार ने अब तक 606 चौके और 38 छक्के जड़े हैं।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा! अफ्रीका टी20 सीरीज वाले 4 खिलाड़ी बाहर