Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: आईपीएल इतिहास के सबसे सफल टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कई स्टार खिलाड़ी इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते दिखाई दे रहे हैं और उन्हीं में से एक खिलाड़ी ने सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में छक्कों की बारिश करके अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई है, जिसकी वजह से हर जगह उसी की चर्चा चल रही है।
तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में अपने बल्ले का दम दिखाते हुए विरोधी टीम को नित्सो नाबूत कर दिया है।
इस बल्लेबाज ने दिखाया अपने बल्ले का दम
दरअसल, हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) हैं, जिन्हें आरसीबी ने इस सीजन ने 11 करोड़ रुपये की कीमत में अपनी टीम के साथ जोड़ा है। मालूम हो कि वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) में मध्य प्रदेश की कप्तानी कर रहे हैं और सेमीफाइनल मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ उन्होंने दमदार 66 रनों की पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने दो या चार नहीं बल्कि छह छक्के जड़े हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 227.59 का रहा है।
227.59 की स्ट्राइक रेट से रजत पाटीदार ने बनाए हैं 66 रन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के सेमीफाइनल मुकाबले में 13 तारीख को दिल्ली और मध्य प्रदेश की टीम का आमना-सामना हुआ था। इस दौरान दूसरी पारी में रजत पाटीदार ने 29 गेंदों पर 66 रनों की नाबाद कप्तानी पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके जबकि छह छक्के देखने को मिले थे।
उनकी दमदार पारी की बदौलत उनकी टीम ने मैच 15.4 ओवरों में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया था। रजत पाटीदार की कप्तानी में मध्य प्रदेश की टीम ने 13 सालों के बाद सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में अपनी जगह बनाई है।
कुछ ऐसा था मुकाबला का हाल
दिल्ली और मध्य प्रदेश के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे। इस दौरान अनुज रावत ने सबसे अधिक 33 रन बनाए थे। इसके बाद मध्य प्रदेश की टीम ने टारगेट को तीन विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाकर 15.4 ओवर में ही चेस कर लिया। इस दौरान रजत पाटीदार टॉप रन स्कोरर रहे।
सेमीफाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करने के लिए रजत पाटीदार को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। ऐसे में अब देखना होगा कि फाइनल मुकाबले में वह कैसा प्रदर्शन करेंगे।