ऋषभ पंत (Rishabh Pant): भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) साल 2022 में एक कार एक्सीडेंट में चोटिल हो गए थे। जिसके चलते उन्होंने करीब 13 महीने क्रिकेट नहीं खेला था। हालांकि, पंत ने अपनी फिटनेस पर जमकर मेहनत की और आईपीएल 2024 से क्रिकेट में दोबारा से वापसी करने में सफल रहे।
वापसी के बाद से पंत और भी शानदार फॉर्म में चल रहें हैं। क्योंकि, उन्होंने अभी बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि, आज हम आपको ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की एक ऐसी पारी की बात करेंगे। जिसमें उन्होंने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए तूफानी तिहरा शतक लगाया था।
Rishabh Pant ने लगाया था तिहरा शतक
बता दें कि, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) घरेलु क्रिकेट में दिल्ली टीम की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई धमाकेदार पारी खेली है। लेकिन साल 2016 में खेले गए रणजी ट्रॉफी में उन्होंने दिल्ली और महाराष्ट्र के बीच खेले गए मुकाबले में तिहरा शतक लगाया था।
ऋषभ पंत ने महज 326 गेंदों का सामना किया था और 42 चौके और 9 छक्के की मदद से 308 रन बनाने में सफल रहे थे। ऋषभ पंत की यह पारी बेहद ही ऐतिहासिक मानी जाती है। क्योंकि, उन्होंने 94 की स्ट्राइक रेट से टेस्ट क्रिकेट में 308 रन बनाए थे।
बांग्लादेश सीरीज में भी रहे हीरो
इंडिया और बांग्लादेश के बीच अभी हाल ही में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई। जिसमें ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने में सफल रहे। ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 161 रन बनाने में सफल रहे थे।
ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक बनाने में सफल रहे। ऋषभ पंत ने अब 35 टेस्ट मैचों में ही 44 की औसत से 2432 रन बना चुकें हैं। जबकि टेस्ट में अब पंत के नाम 6 शतक हो गए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते आएंगे नजर
टीम इंडिया को अब 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसमें ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। लेकिन ऋषभ पंत अब 16 अक्टूबर से खेले जाने वाले न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।