Riyan Parag: रियान पराग (Riyan Parag) भारत के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक है. वो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से काफी अच्छा प्रदर्शन करते है जिसकी वजह से उनकों इतना ज्यादा हाइली रेट किया जाता है. रियान पराग (Riyan Parag) उस भरोसे पर खरे भी उतरे है. पिछले सीजन पराग ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया में जगह भी मिली थी और उन्होंने बहुत जल्द वनडे और टी20 में टीम इंडिया के लिए न सिर्फ डेब्यू किया था बल्कि उसमें अच्छा प्रदर्शन भी किया था.
हालाँकि उनके चोटिल होने की वजह से वो चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का हिस्सा नहीं रह पाए थे लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट है और उन्होंने उसकी झलक राजस्थान रॉयल्स के इंट्रा स्क्वॉड में हुए मैच में भी दिखाई है. रियान पराग ने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा दी है.
इंट्रा स्क्वॉड मैच में Riyan Parag ने लगाया ताबड़तोड़ शतक
इस आर्टिकल में हम रियान पराग की धमाकेदार पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने गेंदबाजों किन जमकर क्लास लगायी है. इस पारी में पराग ने 64 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 144 रन बनाये है. इस दौरान रियान पराग ने 16 चौके और 10 छक्के मारे थे. रियान ने सिर्फ बाउंड्री की मदद से ही 124 रन बनाये थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 225 का था.
Riyan Parag के अलावा जुरेल ने भी लगाया शतक
📅 𝟐𝟑𝐫𝐝 𝐌𝐚𝐫𝐜𝐡 𝐬𝐞 𝐠𝐨𝐨𝐧𝐣𝐞𝐠𝐚 𝐩𝐡𝐢𝐫 𝐞𝐤 𝐬𝐡𝐨𝐫, 𝐇𝐚𝐥𝐥𝐚 𝐁𝐨𝐥! 🔥💗 pic.twitter.com/hcQ2QUK5jf
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 16, 2025
दरअसल आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम इंट्रा स्क्वॉड मैच खेल रही थी. राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा था. इस मैच में राजस्थान के बल्लेबाजों ने काफी तूफानी बल्लेबाजी की है. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 34 गेंदों में 84 रन बनाये है जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल में 44 गेंदों में 104 रन बनाये थे. वहीँ राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 273 रन बनाये थे.
शुरुआती मैचों में Riyan Parag करेंगे कप्तानी
144* (64) – What a Riyan yaar 🔥💗 pic.twitter.com/K6Ht3wRFQE
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 19, 2025
रियान पराग ने पिछले सीजन भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने पिछले सीजन 16 मैचों में 135.14 की स्ट्राइक रेट से 573 रन बनाये थे. उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इस सीजन संजू सैमसन के चोटिल होने के चलते शुरुआती 3 मैचों में कप्तानी भी दी गयी है.