Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बीते कुछ सालों से लगातार इंडियन टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं। लेकिन अब वह टेस्ट टीम से हमेशा-हमेशा के लिए बाहर हो सकते हैं।
चूंकि भारत को उनसे भी बेहतरीन सलामी बल्लेबाज मिल गया है, जिसने घरेलू क्रिकेट में बवाल काट रखा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह ले सकता है।
Rohit Sharma को रिप्लेस कर सकता है ये बल्लेबाज
मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2013 में इंडियन टेस्ट टीम की ओर से डेब्यू किया था। लेकिन बीते कुछ समय से उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। इस वजह से उन्हें इंडियन टेस्ट टीम से ड्राप किया जा सकता है। इस दौरान उनकी जगह जिस बल्लेबाज की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है वह कोई और नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में आग लगा रहे तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) हैं।
घरेलू क्रिकेट में बवाल काट रहे हैं तन्मय अग्रवाल
बता दें कि तन्मय अग्रवाल बीते कुछ समय से काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। तन्मय ने 2023 रणजी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और 2024-25 रणजी सीजन में तो उन्होंने आग लगा दी है। इस रणजी सीजन उन्होंने 7 मैचों की 12 पारियों में कुल 934 रन बनाए हैं। इस सीजन उनका औसत 77.83 और स्ट्राइक रेट 58.05 का रहा है।
उन्होंने इस दौरान 81 चौके और 11 छक्के जड़े हैं, जिसकी बदौलत उन्होंने 92 गेंदों में 390 रन बना डाले हैं। इस सीजन उन्होंने 177 के बेस्ट स्कोर के साथ 4 शतक भी जड़ा है। वह इस रणजी सीजन सबसे अधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। यानी कुलमिलाकर उनका प्रदर्शन काफी दमदार रहा है और इसी के चलते उन्हें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है।
जून में इंग्लैंड से होगी भारत की टक्कर
ज्ञात हो कि इंडियन टेस्ट टीम इस साल जून के महीने में इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है और वहां पर वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी। इस दौरान भारत की टीम में तन्मय अग्रवाल को भी शामिल किया जा सकता है।