6,6,6,6,6,6.... मात्र 199 मिनट में टूटा रोहित शर्मा के 264 रन का रिकॉर्ड, इस अंग्रेज बल्लेबाज ने ODI में खेली तूफानी 268 रन की पारी 1

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2013 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाफ 264 रनों की पारी खेल कर वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका मचा दिया था। हिटमैन के बल्ले से निकली वह पारी लिस्ट ए क्रिकेट की सबसे बड़ी पारियों में से एक थी।

हालांकि अब उनका यह रिकॉर्ड टूट गया है और एक नहीं बल्कि दो-दो बल्लेबाज उनसे आगे हैं। तो आइए उन बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने 264 रनों से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है।

Advertisment
Advertisment

यह दो बल्लेबाज हैं Rohit Sharma से आगे

rohit sharma 264

मालूम हो कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी भी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड रोहित (Rohit Sharma) के नाम ही दर्ज है। लेकिन जब बात लिस्ट ए क्रिकेट (List A Cricket) की आती है तो वह तीसरे स्थान पर पहुंच जाते हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से ऊपर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अली ब्राउन (Ali Brown) और भारत के नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) हैं।

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड नारायण जगदीशन के नाम दर्ज है, जिन्होनें साल 2022 में 277 रनों की पारी खेलकर बनाया था। लेकिन वहीं अली ब्राउन ने साल 2002 में 268 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी।

अली ब्राउन ने बनाए थे 268 रन

बता दें कि साल 2002 चेल्टेनहैम और ग्लूसेस्टर ट्रॉफी में सरे की ओर से खेलते हुए अली ब्राउन ने 160 गेंदों में 268 रन बनाए थे। उन्होंने 199 मिनट बल्लेबाजी की थी और इस दौरान उनके बल्ले से 30 चौके और 12 छक्के देखने को मिले थे। उनकी इस पारी की बदौलत सरे ने ग्लेमोर्गन को 9 रनों से हराने में सफलता अर्जित की थी।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा था मैच का हाल

इस मैच की बात करें तो सरे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 438 रन बनाए थे, जिसका पीछा करने उतरी ग्लेमोर्गन ने 49.5 ओवर में ऑल आउट होकर 429 रन बनाए। इसकी वजह से ग्लेमोर्गन ने 9 रनों से मुकाबला गंवा दिया।

6,6,6,6,6,6.... मात्र 199 मिनट में टूटा रोहित शर्मा के 264 रन का रिकॉर्ड, इस अंग्रेज बल्लेबाज ने ODI में खेली तूफानी 268 रन की पारी 2

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर के साथ ही इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! शमी-ईशान और शार्दुल की वापसी