वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रोमारियो शेफ़र्ड (Romario Shepherd) अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं और चेन्नई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी इन्होंने अपनी आक्रमकता का परिचय दिया है।
बैंगलुरु के लिए खेलते हुए रोमारियो शेफ़र्ड (Romario Shepherd) ने इस मुकाबले में सभी चेन्नई के गेंदबाजों को रडार में लिया और सभी की बराबर कुटाई की। इस मुकाबले में आक्रमक अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेलकर इन्होंने रिकॉर्ड बुक में अपने
नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज किया है। शेफ़र्ड की बल्लेबाजी को देखकर सोशल मीडिया पर लोग इनकी सराहना कर रहे हैं।
Romario Shepherd ने लगाया आतिशी अर्धशतक
6,6,6,6,6,6..’, Romario Shepherd’s new record against CSK, created history by scoring the fastest half-century in IPL
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के ऑलराउंडर रोमारियो शेफ़र्ड (Romario Shepherd) अपने आक्रमक अंदाज के लिए जाने जाते हैं और इन्होंने चेन्नई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी आक्रमकता की झलक दिखाई है। इस मुकाबले में इन्होंने 14 गेदों का सामना किया और इस दौरान इन्होंने 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली।
इस पारी की बदौलत ही इनकी टीम बड़े स्कोर तक पहुँचने में सफल हो पाई थी और इसके साथ ही 14 गेदों में लगाया गया यह अर्धशतक बैंगलुरु के लिए आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक है। इसके साथ ही इनके टी20 करियर का भी ये सबसे तेज अर्धशतक है।
Fastest fifty in IPL history (by balls faced)
13 – Yashasvi Jaiswal (RR) vs KKR, 2023
14 – KL Rahul (PBKS) vs DC, 2018
14 – Pat Cummins (KKR) vs MI, 2022
14 – Romario Shepherd (RCB) vs CSK, 2025*
चिन्नास्वामी के मैदान में खेले जा रहे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले में बैंगलुरु की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता मिला था। इस मुकाबले में बैंगलुरु की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े। बैंगलुरु की तरफ से इस मुकाबले में जैकब बैथल ने 55, विराट कोहली ने 62 और रोमारियो शेफ़र्ड (Romario Shepherd) ने 53 रनों की पारी खेली और इन पारियों की बदौलत ही टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 213 रनों के स्कोर तक पहुँच पाई है। अगर बैंगलुरु की टीम इस मुकाबले को जीतने में सफल होती है तो फिर टीम अंकतालिका के शीर्ष स्थान पर पहुँच जाएगी।