Rugby Player: क्रिकेट के खेल में किसी भी पेशेवर खिलाड़ी के लिए भी शतक जड़ना आसान काम नहीं होता है। कई बार तो कई सारे क्रिकेटर्स बिना शतकीय पारी खेले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेते हैं। लेकिन एक रग्बी खिलाड़ी (Rugby Player) ने T20I शतक जड़ दिया है। साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच में रग्बी खिलाड़ी (Rugby Player) ने T20I में शतकीय पारी खेल कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं।
Rugby Player Ross Adair की शतकीय पारी की बदौलत आयरलैंड ने रचा इतिहास
आयरलैंड की क्रिकेट टीम ने अबू धाबी में साउथ अफ्रीका को दूसरे टी20आई मैच में पटखनी दे दी है। साउथ अफ्रीका पर आयरलैंड की इस जीत में रग्बी खेलने वाले खिलाड़ी रॉस अडेयर ने बड़ी भूमिका निभाई। T20I में आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका पर शानदार जीत दर्ज की।
इसके साथ ही आयरलैंड की टीम साउथ अफ्रीका को पहली बार हराया है। इस मैच में आयरलैंड की ओर से खेल रहे दो भाइयों ने अपनी टीम को जीत दिलाई। इसमें रग्बी खेलकर लौटे रॉस अडेयर ने शतक जड़ा और छोटे भाई ने खतरनाक गेंदबाजी कर अफ्रीका को धूल चटाई।
Ross Adair ने जड़ा करियर का पहला T20I शतक
आयरलैंड की ओर से खेलने वाले रॉस अडेयर ने साउथ के खिलाफ शतकीय पारी खेल अपने करियर का पहला शतक जड़ा है। साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर आयरलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
इसके बाद रॉस अडेयर और पॉल स्टर्लिंग ने पारी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 137 रनों की तूफानी साझेदारी की। पॉल स्टर्लिंग ने 52 रनों की पारी खेली। 30 साल के रॉस अडेयर ने अपने करियर की शुरुआत रग्बी से की थी। हालांकि, बाद में चोट के कारण उन्होंने क्रिकेट के खेल में शामिल हो गए।
58 गेंदों पर जड़ दिया शतक
रॉस ने 58 गेंदों पर शतक जड़ दिया। उन्होंने 172 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 9 छक्के और 5 चौके लगाए। यह उनके T20I करियर का पहला शतक था। उनकी शतकीय पारी की मदद से आयरलैंड ने 20 ओवर 6 विकेट के नुकसान पर 195 रनों का स्कोर खड़ा किया।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम के लिए मार्क अडेयर मुसीबत बनकर आए और उन्होंने 4 ओवर में 31 रन खर्च करते हुए 4 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: शुरू होने से पहले ही खत्म हुआ राहुल द्रविड़ के बेटे का करियर, इस वजह से एक साल तक नहीं खेल पायेंगे अब क्रिकेट