Sanju Samson

Sanju Samson: टी20 2024 की विश्व विजेता टीम इंडिया का हिस्सा रहे संजू सैमसन (Sanju Samson) एक महान बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए कई ऐसी पारियां खेली हैं, जिसे भूल पाना मुश्किल है। उन्होंने कई ऐसे कारनामें किए हैं, जिसके कारण उनकी टीम ने जीत का स्वाद चखा है। संजू ने केरला के खेलते हुए एक ऐसी पारी खेली जिसके चर्चे आज भी होते हैं। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए महज 31 रनों शतकीय पारी खेली थी।

Sanju ने 31 गेंदों पर जड़ा शतक

6,6,6,6,6,6..... घरेलू क्रिकेट में केरला के लिए चमके संजू सैमसन, गेंदबाजों का भर्ता बनाते हुए 31 गेंदों पर जड़ डाले 104 रन 1

रणजी में केरला के लिए खेलने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) ने धमाकेदारी पारी खेली थी। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में केरल के लिए खेलते हुए  महज 31 गेंदो में 104 रनों की शतकी पारी खेली थी। संजू ने अपनी बल्लेबाजी से गोवा के गेंदाबजों को खूब परेशान किया था। उनकी शतकीय पारी की बदौलत केरला टीम ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया था। केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गोवा को जीत के लिए 377 रनों का टारगेट दिया था। जिसके जवाब में गोवा 373 रही बना सकी और मैच केरल के पक्ष में रहा।

Advertisment
Advertisment

संजू सैमसन का क्रिकेट करियर

आईएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का इंटरनेशन करियर भी शानादार रहा है। संजू  ने भारतीय टीम के लिए 49 मैच खेले हैं। संजू ने टीम इंडिया के लिए 16 वनडे मुकाबले खेल हैं जिसमें उन्होंने 56.66 की औसत से 510 रन बनाए हैं। उन्होंने टी20 में 33 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 594 बनाए हैं। बता दें कि संजू ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। अगर उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें उन्होंने 65 मैंचों में 107 पारियां खेली हैं जिसमें उन्होंने 39.12 की औसत से 3834 रन बनाए हैं। संजू के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के मुकाबले में शतक जड़ा था।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. मात्र 199 मिनट में टूटा रोहित शर्मा के 264 रन का रिकॉर्ड, इस अंग्रेज बल्लेबाज ने ODI में खेली तूफानी 268 रन की पारी