6,6,6,6,6,6….. Sanju Samson's bat said while playing for Kerala too, creating havoc and scoring a total of 104 runs in 31 balls

संजू सैमसन (Sanju Samson): “ऊंठ के पाँव पालने में दिख जाते है” ये कहावत संजू सैमसन (Sanju Samson) पर बिल्कुल फिट बैठती है. उन्होंने छोटी उम्र से ही अपनी काबिलियत पूरी दुनिया को दिखा दी थी. संजू सैमसन भारत के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक है और ऐसा उन्होंने समय समय पर अपनी बल्लेबाजी से दिखाया भी है.

सैमसन के टैलेंट की वजह से ही उन्हें आज टीम इंडिया में मौका दिया जाता है. अब उन्होंने न सिर्फ अपने टैलेंट को पहचाना है बल्कि उसके अनुसार ही वो अब प्रदर्शन भी कर रहे है. जिसकी वजह से अब वो टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन चुके है.

Advertisment
Advertisment

Sanju Samson ने खेली विस्फोटक पारी

6,6,6,6,6,6….. केरला के लिए भी खेलते हुए बोला संजू सैमसन का बल्ला, तबाही मचाते हुए 31 गेंदों पर जड़ डाले कुल 104 रन 1

इस आर्टिकल में हम संजू की ऐसी ही विस्फोटक पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाकर रख दी थी. संजू ने गोवा के खिलाफ विजय हज़ारे ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया था. संजू ने 129 गेंदों में 21 चौके और 10 छक्कों की मदद से 212 रन बनाये थे. इस पारी के दौरान संजू का स्ट्राइक रेट 164 का था. संजू ने अपनी इस पारी में मात्र 31 गेंदों में बाउंड्री की मदद से 104 रन बना दिए थे.

केरला ने Sanju Samson के दोहरे शतक से बनाया पहाड़ सा लक्ष्य

वहीँ अगर मैच की बात करें, तो ये मैच विजय हज़ारे ट्रॉफी में केरला और गोवा के बीच साल 2019 में खेला गया था. जिसमें केरला की टीम ने पहले बल्लेबाजी की. हालाँकि उनके दोनों शुरुआती बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गए, लेकिन संजू सैमसन और सचिन बेबी ने न सिर्फ केरला की पारी को संभाला बल्कि समय आने पर पारी को रफ़्तार भी प्रदान की.

केरला की आसान सी जीत

संजू ने दोहरा शतक लगाया जबकि सचिन बेबी ने भी शतक जड़ा जिसकी बदौलत केरला की टीम ने 50 ओवरों में 377 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. गोवा की टीम पहाड़ से लक्ष्य के सामने पहले ओवर से ही दबाव में थी. जिसका नतीजा ये हुआ कि उनके ओपनिंग बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए.

Advertisment
Advertisment

गोवा के बल्लेबाजों ने लड़ने का प्रयास किया लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था कि जरुरी रन रेट के दबाव के चलते गोवा के बललबज अपना विकेट खोते जा रहे थे और नतीजा ये हुआ कि गोवा की टीम सिर्फ 273 रन ही बना सकी. केरला ने आसानी से ये मैच 104 रनों से जीत लिया.

6,6,6,6,6,6….. केरला के लिए भी खेलते हुए बोला संजू सैमसन का बल्ला, तबाही मचाते हुए 31 गेंदों पर जड़ डाले कुल 104 रन 2

Also Read: दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले 2 टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह कप्तान, पंत उपकप्तान, रोहित बाहर