संजू सैमसन (Sanju Samson): “ऊंठ के पाँव पालने में दिख जाते है” ये कहावत संजू सैमसन (Sanju Samson) पर बिल्कुल फिट बैठती है. उन्होंने छोटी उम्र से ही अपनी काबिलियत पूरी दुनिया को दिखा दी थी. संजू सैमसन भारत के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक है और ऐसा उन्होंने समय समय पर अपनी बल्लेबाजी से दिखाया भी है.
सैमसन के टैलेंट की वजह से ही उन्हें आज टीम इंडिया में मौका दिया जाता है. अब उन्होंने न सिर्फ अपने टैलेंट को पहचाना है बल्कि उसके अनुसार ही वो अब प्रदर्शन भी कर रहे है. जिसकी वजह से अब वो टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन चुके है.
Sanju Samson ने खेली विस्फोटक पारी
इस आर्टिकल में हम संजू की ऐसी ही विस्फोटक पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाकर रख दी थी. संजू ने गोवा के खिलाफ विजय हज़ारे ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया था. संजू ने 129 गेंदों में 21 चौके और 10 छक्कों की मदद से 212 रन बनाये थे. इस पारी के दौरान संजू का स्ट्राइक रेट 164 का था. संजू ने अपनी इस पारी में मात्र 31 गेंदों में बाउंड्री की मदद से 104 रन बना दिए थे.
केरला ने Sanju Samson के दोहरे शतक से बनाया पहाड़ सा लक्ष्य
वहीँ अगर मैच की बात करें, तो ये मैच विजय हज़ारे ट्रॉफी में केरला और गोवा के बीच साल 2019 में खेला गया था. जिसमें केरला की टीम ने पहले बल्लेबाजी की. हालाँकि उनके दोनों शुरुआती बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गए, लेकिन संजू सैमसन और सचिन बेबी ने न सिर्फ केरला की पारी को संभाला बल्कि समय आने पर पारी को रफ़्तार भी प्रदान की.
केरला की आसान सी जीत
संजू ने दोहरा शतक लगाया जबकि सचिन बेबी ने भी शतक जड़ा जिसकी बदौलत केरला की टीम ने 50 ओवरों में 377 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. गोवा की टीम पहाड़ से लक्ष्य के सामने पहले ओवर से ही दबाव में थी. जिसका नतीजा ये हुआ कि उनके ओपनिंग बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए.
गोवा के बल्लेबाजों ने लड़ने का प्रयास किया लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था कि जरुरी रन रेट के दबाव के चलते गोवा के बललबज अपना विकेट खोते जा रहे थे और नतीजा ये हुआ कि गोवा की टीम सिर्फ 273 रन ही बना सकी. केरला ने आसानी से ये मैच 104 रनों से जीत लिया.