संजू सैमसन (Sanju Samson): भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) नवंबर में खेले गए साउथ अफ्रीका के साथ 4 टी20 मैचों की सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। जहां उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टी20 इंटरनेशनल शतक लगाया था। जबकि अब संजू सैमसन (Sanju Samson) इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।
हालांकि, आज सैमसन के इंटरनेशनल नहीं बल्कि घरेलु क्रिकेट में एक ऐसी पारी की बात करेंगे। जिसमें उन्होंने केरल टीम की तरफ से खेलते हुए 50 ओवर के क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया था और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 212 रनों की पारी खेली थी।
Sanju Samson ने बनाए थे 212 रन
बता दें कि, संजू सैमसन (Sanju Samson) घरेलु क्रिकेट में केरल टीम की तरफ से खेलते हैं और इस दौरान उन्होंने कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन भी किया है। जबकि हम जिस मुकाबले की बात कर रहें वह विजय हजारे ट्रॉफी 2019 की है। जहां केरला और गोवा के बीच खेले गए लिस्ट ए मुकाबले में संजू सैमसन ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाया था।
सैमसन ने 129 गेंदों में 212 रनों की पारी खेली थी। जहां उन्होंने 21 चौके और 10 छक्के लगाए थे। सैमसन ने 50 ओवर क्रिकेट में 164 की स्ट्राइक रेट से दोहरा शतक लगाया था। यह उनके लिस्ट ए करियर की सबसे बेस्ट पारी है।
शानदार फॉर्म में चल रहें सैमसन
भारतीय टीम के लिए संजू सैमसन को अभी टी20 फॉर्मेट में लगातार मौके दिए जा रहे हैं। सैमसन को बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने का मौका मिला है। सैमसन ने अभी हाल ही में 3 टी20 इंटरनेशनल शतक लगाया है।
जिसमें 1 बांग्लादेश और 2 साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में आया था। जिसके चलते अब उनके नाम कुल 3 टी20 शतक हो गए हैं। सैमसन के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए अब उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक मौका दिया जा सकता है।
कुछ ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर
बात करें अगर, संजू सैमसन के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अबतक 16 वनडे मैच खेलें हैं। जिसमें उनके नाम 1 शतक और 3 अर्धशतक है। जबकि सैमसन ने अबतक 14 वनडे पारियों में 510 रन बनाए हैं। वहीं, सैमसन ने 37 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 810 रन बनाए हैं।