संजू सैमसन (Sanju Samson) भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें हमेशा नजरअंदाज किया जाता है। लेकिन हर बार वह अपने प्रदर्शन से फैंस के बीच अपनी जगह बना लाते हैं और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उनके बल्ले से निकले एक ऐसे ही दमदार पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि इस समय चर्चा का सबसे बड़ा विषय बना हुआ है।
हम उनके जिस पारी की बात करने जा रहे हैं उसमें उन्होंने दोहरा शतक जड़ रखा है। तो आइए बिना किसी देरी संजू सैमसन (Sanju Samson) के ऐतिहासिक दोहरे शतक के बारे में विस्तार से जानते हैं।
दोहरे शतक को लेकर चर्चाओं में आए Sanju Samson
दरअसल, जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम का ऐलान हो सकता है और अब तक जितनी भी खबर आई है उसके अनुसार बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर केएल राहुल और ऋषभ पंत को मौका देना चाहती है।
इसी वजह से संजू सैमसन (Sanju Samson) के तमाम फैंस उनके लिस्ट ए के आंकड़ों को वायरल कर रहे हैं, ताकि उन्हें भी मौका मिल सके। इसी वजह से हम संजू के ओवरऑल लिस्ट ए के आंकड़ों पर नजर डाल रहे हैं और लिस्ट ए में अब तक उन्होंने जितनी भी पारी खेली है उसमें उनकी सबसे बड़ी पारी 212 रन की है।
वनडे में 212 रन की पारी खेल चुके हैं संजू
मालूम हो कि संजू सैमसन (Sanju Samson) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2019 के दौरान केरल की ओर से खेलते हुए गोवा के खिलाफ अपने लिस्ट ए क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेली थी। उस दौरान उन्होंने 164.34 की लाजवाब स्ट्राइक रेट के साथ 129 गेंदों पर 212 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 21 चौके और 10 छक्के जड़े थे। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम ने 377/3 रन बनाए थे और अंत में 104 रनों से मुकाबला भी जीता था। उस मैच में गोवा की टीम 50 ओवर्स 273/8 रन ही बना सकी थी।
कुछ ऐसा है संजू का ओवरऑल लिस्ट ए करियर
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अब तक कुल 128 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसकी 119 पारियों में उन्होंने 33.85 की औसत से 3487 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके कुल 3 शतक और 19 अर्धशतक निकले हैं। इस बीच वह 16 बार नॉट आउट भी रहे थे। हालांकि उनका लिस्ट ए में प्रदर्शन उस हिसाब का नहीं है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिल सके।