Sarfaraz Khan: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के सीजन में हर दूसरे मैच में कोई न कोई खिलाड़ी शतक जड़ता दिख जा रहा है। इसी कड़ी में अब मुंबई क्रिकेट टीम की ओर से सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने भी एक बेहतरीन शतक जड़ दिया है। सरफराज ने नंबर तीन पर खेलते हुए एक बेहतरीन पारी खेली है, जिसकी हर जगह चर्चा चल रही है। तो आइए उनके इस पारी के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में Sarfaraz Khan ने जड़ा शतक
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में 2 नवंबर को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में हुए मुकाबले में असम के खिलाफ मुंबई की ओर से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने नाबाद 100 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 47 गेंदों का सामना किया।
उनका स्ट्राइक रेट 212.7 का रहा। सरफराज ने इस बीच 8 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़े। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम ने 220 रन बनाने में सफल हुई।
🚨 SARFARAZ KHAN SMASHED HUNDRED FROM JUST 47 BALLS IN SYED MUSHTAQ ALI 🚨
– A Big Statement for IPL Auction. 🫡 pic.twitter.com/JGrQWkYr8o
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 2, 2025
मुंबई ने बनाए 220/4 रन
असम बनाम मुंबई के मैच में असम के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीता और टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, जो कि उनके लिए कुछ ख़ास सही नहीं रहा। मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 220 रन बना डाले।
इस दौरान सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के अलावा अजिंक्य रहाणे दूसरे टॉप रन गेटर रहे, उनके बल्ले से 42 रन आए। असम के लिए 4 गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया और यह चारों गेंदबाज थे अब्दुल अजीज कुरैशी, अविनोव चौधरी, आकाश सेनगुप्ता और सादेक हुसैन।
122 रन पर ऑल आउट हुई टीम
मुंबई क्रिकेट टीम के 221 रनों के विशालकाय टारगेट का पीछा करने उतरी असम की टीम सिर्फ 122 रनों पर सिमट गई। यह टीम 19.2 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। इस दौरान इसके टॉप रन स्कोरर रहे शिवशंकर रॉय, जिन्होंने 41 रन बनाए। उनके अलावा निहार डेका के बल्ले से 19 रनों की छोटी मगर तेज पारी देखने को मिली।
कप्तान रियान पराग की बात करें तो वह खाता तक नहीं खोल सके। मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे कप्तान शार्दुल ठाकुर। शार्दुल ठाकुर ने पांच सफलताएं अर्जित की। वहीं साईराज पाटिल और अथर्व अंकोलेकर दो-दो विकेट हासिल करने में कामयाब हुए। इसके चलते इस टीम ने 98 रनों के बड़े अंतर से मैच अपने गिरफ्त में कर लिया।
आईपीएल ऑक्शन में लगेगी भारी बोली

भारत के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में से एक सरफराज खान आईपीएल 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड गए थे। लेकिन आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में कई टीमें उनमें दिलचस्पी दिखा सकती हैं, क्योंकि वह मिडिल ऑर्डर में तेज बल्लेबाजी करने के साथ ही साथ सूझबूझ भरी पारी भी खेलने में सक्षम हैं। अब तक उन्हें केवल फिटनेस के वजह से टीम में शामिल नहीं किया जा रहा था। लेकिन अब उनकी फिटनेस भी टॉप क्लास की है।