Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘6,6,6,6,6,6..,’ दलीप ट्रॉफी खेलने वाले अंग्रेज बल्लेबाज में आई सहवाग की आत्मा, गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए इस टीम के खिलाफ बनाए 355 रन

'6,6,6,6,6,6..,' Sehwag's spirit came into the English batsman playing Duleep Trophy, scored 355 runs against this team while hitting sixes off the bowlers

सहवाग (Sehwag): भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) की खतरनाक बल्लेबाजी से शायद ही कोई टीम बची होगी। क्योंकि, सहवाग (Sehwag) ने टेस्ट क्रिकेट में बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की है और लगभग सभी ही टीम के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। सहवाग भारतीय टीम के एकलौते खिलाड़ी हैं।

जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2 बार तिहरा शतक लगाया है। सहवाग का टेस्ट क्रिकेट में खेलने का अंदाज बेहद ही बेबाक था और वह क्रीज पर आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने लगते थे। बता दें कि, आज हम भी एक ऐसे ही बल्लेबाज की पारी की बात करेंगे। जिसमें सहवाग के अंदाज में उस बल्लेबाज ने तिहरा शतक लगाया था।

Sehwag के अंदाज में लगाया था इस बल्लेबाज ने तिहरा शतक

'6,6,6,6,6,6..,' दलीप ट्रॉफी खेलने वाले अंग्रेज बल्लेबाज में आई सहवाग की आत्मा, गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए इस टीम के खिलाफ बनाए 355 रन 1

बता दें कि, टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के अंदाज में इंग्लैंड टीम के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने ताबड़तोड़ अंदाज में तिहरा शतक लगाया था। पीटरसन ने काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन टू 2015 में बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की थी और सरे टीम की तरफ से खेलते हुए 355 रन बनाए थे।

यह पारी इस लिए खास है क्योंकि, पीटरसन ने महज 396 गेंदों में ही 355 रन बनाए थे और अपनी पारी में उन्होंने 36 चौके और 15 छक्के लगाए थे। जिसके चलते यह पारी सहवाग के अंदाज में खेली हुई मानी जाती है। जबकि कुछ फैंस का मानना है कि, इस मुकाबले में पीटरसन के अंदर सहवाग की आत्मा आ गई थी।

दलीप ट्रॉफी में भी खेल चुकें हैं पीटरसन

आपको बता दें कि, केविन पीटरसन इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलें हैं और उनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। जबकि इसके अलावा पीटरसन ने भारतीय घरेलु क्रिकेट में दलीप ट्रॉफी में भी खेला हुआ है। दलीप ट्रॉफी 2003 में पीटरसन ने इंग्लैंड ए टीम की तरफ से दलीप ट्रॉफी में खेला था। हालांकि, बेहद ही कम फैंस जानते हैं कि, पीटरसन दलीप ट्रॉफी में भी खेल चुकें हैं।

शानदार रहा है क्रिकेट करियर

बात करें अगर, पूर्व महान बल्लेबाज केविन पीटरसन के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट, 136 वनडे और 37 टी20 मुकाबले खेलें हैं। पीटरसन के नाम 104 टेस्ट मैचों में 47 की औसत से 8181 रन हैं। जबकि उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 23 शतक और 35 अर्धशतक है। बता दें कि, पीटरसन ने 136 वनडे मैचों में 4440 रन बनाए हैं और उनके नाम वनडे में 9 शतक हैं। वहीं, 37 टी20 मैचों में पीटरसन ने 141 की स्ट्राइक रेट से 1176 रन बनाए हैं।

Also Read: 6,6,6,6,6,6,4,4,4…. इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली ने उड़ाई पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां, कोहराम मचाते हुए खेल डाली 267 रन की विस्फोटक पारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!