6,6,6,6,6,6…..Shefali Verma created havoc, destroyed the bowlers and scored 140 runs in just 31 balls.

शेफाली वर्मा (Shafali Verma): भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अभी हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। जिसके चलते महिला टीम को जमकर ट्रोल किया गया था। जबकि अब भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। जहां ऑस्ट्रेलिया महिला टीम और भारतीय महिला टीम के बीच 3 वनडे मुकाबले खेले जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच ODI सीरीज की शुरुआत 5 दिसंबर से होनी है। जिसके लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है। वहीं, आज हम महिला टीम की स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की एक ताबड़तोड़ पारी के बारे में बात करेंगे।

Advertisment
Advertisment

Shafali Verma ने जड़ा था दोहरा शतक

6,6,6,6,6,6….. शेफाली वर्मा ने मचाया कोहराम, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए मात्र 31 गेंदों पर ठोक डाले 140 रन 1

भारतीय महिला टीम की यंग खिलाड़ी शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने बहुत महज 15 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लिया था। जिसके बाद से उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। शेफाली वर्मा ने जुलाई में खेले गए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी और दोहरा शतक लगाया था।

शेफाली वर्मा ने अफ्रीका के खिलाफ महज 197 गेंदों में ही 205 रन जड़े थे। अपनी इस पारी में उन्होंने ने 23 चौके और 8 ताबड़तोड़ छक्के लगाए थे। वहीं, अगर हम शेफाली के बॉउंड्री रन की बात करें तो उन्होंने 23 चौके और 8 छक्के की मदद से महज 31 गेंदों में ही 140 रन ठोक दिए थे।

भारत ने जीता था मुकाबला

बात करें अगर, टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए एक मात्र टेस्ट मुकाबले की तो इसमें मैच में भारतीय महिला टीम ने शानदार 10 विकेट से जीत हासिल की थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने पहली पारी में 603 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 266 रनों पर ही सिमट गई। जिसके बाद अफ्रीका को फॉलोऑन मिला और दूसरी पारी में अफ्रीका टीम 373 रन बनाने में सफल रही। जिसके चलते टीम इंडिया के सामने 36 रनों का लक्ष्य रखा। अफ्रीका द्वारा दिए टारगेट के जवाब में टीम इंडिया ने 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया।

शेफाली वर्मा का करियर

बात करें अगर, 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने अबतक 5 टेस्ट मैचों में 63 की औसत से 567 रन बनाई हैं। जबकि इसके अलावा उनके नाम 29 वनडे मुकाबलों में 644 रन हैं। वहीं, शेफाली ने 85 टी20 मैचों में 129 की स्ट्राइक रेट से 2045 रन बनाई हैं।

Also Read: इंग्लैंड में होने वाली 5 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! रोहित-कोहली-अश्विन का फेयरवेल, सचिन-द्रविड़ के बेटे का डेब्यू