6,6,6,6,6,6,... Shubman Gill created havoc in Ranji, played a historic inning of 268 runs after tiring the bowlers for 513 minutes.

शुभमन गिल (Shubhman Gill): शुभमन गिल (Shubhman Gill) को भारत का अगला सुपरस्टार बल्लेबाज माना जाता है. जिसकी वजह से क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स ने उन्हें प्रिंस की उपाधि भी दी है. हालाँकि लोग उनको ऐसे ही इतना ज्यादा अच्छा बल्लेबाज नहीं मानते है.

उन्होंने उसके लिए कड़ी मेहनत की है और मुश्किल हालातों में लगातार रन बनाये है जिसकी वजह से इतनी काम उम्र में वो आज भारतीय टीम के वाइट बॉल में उप कप्तान भी बन चुके है.

गिल ने खेली शानदार पारी

6,6,6,6,6,6,.... रणजी में शुभमन गिल ने मचाया कोहराम, 513 मिनट तक गेंदबाजों को थका-थकाकर खेली 268 रन की ऐतिहासिक पारी 1

इस आर्टिकल में हम गिल की ऐसी ही पारी के बारे में जानेंगे जिसकी वजह से भारतीय टीम में उनके लिए दरवाजे खोलने का काम किया था. दरअसल ये मैच रणजी ट्रॉफी में साल 2018 में पंजाब और तमिलनाडु के बीच खोला गया था. इस पारी से उन्होंने ये भी बताया था कि उन्हें अंडर 19 क्रिकेट के दिनों में इतना ज्यादा हाइली क्यों रेट किया जाता था.

गिल ने लगाया दोहरा शतक

6,6,6,6,6,6,.... रणजी में शुभमन गिल ने मचाया कोहराम, 513 मिनट तक गेंदबाजों को थका-थकाकर खेली 268 रन की ऐतिहासिक पारी 2

गिल ने इस पारी में धैर्य और आक्रामकता का परिचय दिया था. उन्होंने इस मैच में मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाजी की थी और उनका स्कोर इस बात का प्रमाण भी है. गिल ने पंजाब की टीम का एक छोर सँभालते हुए बल्लेबाजी की और अपनी इस जुझारू पारी में 513 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 328 गेंदों का सामना करते हुए 29 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 268 रन बनाये थे.

मैच का हाल

आपको बता दें, कि पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था और उनका ये निर्णय बिलकुल सही भी साबित हुआ. तमिलनाडु की तरफ से विजय शंकर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा पाया. जिसकी वजह से तमिलनाडु की टीम मात्र 215 रन पर सिमट गयी. इसके जवाब में पंजाब की टीम ने गिल के दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी में अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया. पंजाब ने पहली पारी में 479 रन बनाये.

दूसरी पारी में तमिलनाडु की टीम काफी पीछे थी लेकिन इस बार सभी बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी का नमूना दिखाया जिसमें उनके कप्तान का सबसे बड़ा योगदान था. उन्होंने 93 रनों का योगदान दिया जिसकी वजह से तमिलनाडु की टीम 6 विकेट पर 383 रन बनाने में सफल हुई. हालाँकि इस मैच का कोई नतीजा नहीं सका और ये मैच ड्रा पर समाप्त हो गया.

Also Read: 6,6,6,6,6,4,4,4….. मुंबई के लिए घरेलू टी20 में श्रेयस अय्यर ने मचाया कोहराम, 55 गेंद पर बनाए 147 रन, जड़े 7 चौके, 15 छक्के