T20

T20 के मुकाबले में हरफनमौला बल्लेबाजी तो आपने खूब देखी होगी. लेकिन आज आपको टी 20 का एक ऐसा मुकाबला दिखाने जा रहा हूं जहां कप्तान ने ऐसी पारी खेली जिसे देख सभी भौचक्के रह गए. इस खिलाड़ी ने एकदिवसीय क्रिकेट को टी 20 क्रिकेट में बदल कर रख दिया था.

स्टेडियम में मौजूद दर्शक ने भी इस मुकाबले में इस खिलाड़ी के बल्लेबाजी का खूब आनंद लिया. इस खिलाड़ी ने कप्तानी पारी खेल एकदिवसीय क्रिकेट में ऐसी पारी खेली जिसने विरोधी टीम के सामने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था. आइए जानते हैं कब और कहां हुआ था ये मुकाबला और किस खिलाड़ी ने खेली थी ये शानदार पारी.

चरिथ असलंका ने खेली थी तगड़ी पारी

T20

दरअसल ये मुकाबला नेशनल सुपर लीग का फाइनल मुकाबले था. ये मुकाबला साल 2024 में दाम्बुला में खेला जा रहा था. 50 ओवर के इस मुकाबले में कोलंबो और जाफना की टीम आपस में भीड़ रही थी. इस मुकाबले में ही कोलंबो के कप्तान चरिथ असलंका ने कप्तानिये पारी खेली. इस मुकाबले में कोलंबो के कप्तान असलंका ने 145.07 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. कोलंबो के कप्तान ने इस मुकाबले को खेलते हुए दोहरा शतक जड़ दिया था. गेंदबाजों को ये समझ ही नहीं आ रहा था कि उन्हें किस तरह पवेलियन का रास्ता दिखाए.

कोलंबो ने जीता था मुक़ाबला

चरिथ असलंका ने इस पारी में 142 गेंदों का सामना करते हुए शानदार दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने 206 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 16 छक्के जड़े. वहीं इस पारी की मदद से कोलंबो ने 413 रन बनाए थे. जवाब में बल्लेबाजी करने आई जाफना की टीम ने मुकाबले में कोशिश जरूर की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. जाफना की टीम ने 321 रन ही बनाए थे और टीम ऑलआउट हो गई थी.

जाफना की ओर से मादुशंक ने शतकीय पारी खेली थी. वहीं रॉन ने भी अर्धशतकीय पारी से टीम में योगदान दिया था. इस मुकाबले में जीत के साथ ही कोलंबो ने नेशनल सुपर लीग का खिलाफ अपने नाम किया था. और चरिथ असलंका को प्लेयरबॉग थे मैच के साथ साथ प्लेयर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला था.

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड टेस्ट खेलने के लिए तैयार हुई 18 सदस्यीय टीम इंडिया, गंभीर-रोहित के कोटे से 4-4 खिलाड़ी शामिल