Sri Lanka Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा ने साल 2014 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम (Sri Lankan Cricket Team) के खिलाफ 264 रनों की पारी खेल कर इतिहास रच दिया था। रोहित शर्मा के बल्ले से निकली वह पारी आज भी वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी है।
हालांकि अब श्रीलंकाई टीम के एक सलामी बल्लेबाज ने भी 210 रनों की पारी खेल कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना काफी नाम कर लिया है और कई बड़े रिकॉर्ड बना लिए हैं। तो आइए उस बल्लेबाज के बारे में जानते हैं, जिसने 210 रनों की पारी खेलकर दुनिया हिला रखी है।
इस बल्लेबाज ने बनाया है 210 रन
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के जिस स्टार सलामी बल्लेबाज ने 210 रनों की पारी खेली है वह कोई और नहीं बल्कि पथुम निसांका (Pathum Nissanka) हैं। 26 वर्षीय पथुम निसांका ने इसी साल की शुरुआत में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ नाबाद 210 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। इस पारी के दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए थे। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 129 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौके और 8 छक्के जड़े थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151.07 का था।
पथुम निसांका ने बना रखे हैं कई बड़े रिकॉर्ड
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने के साथ ही पथुम निसांका ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। वह श्रीलंकाई क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिसने वनडे में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा कर रखा है। उन्होंने श्रीलंकन दिग्गज सनथ जयसूर्या के 189 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ नंबर वन पर कब्जा किया है। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच हुए मुकाबले की बात करें तो उस मुकाबले में श्रीलंका को 42 रनों से शानदार जीत हासिल हुई थी।
Sri Lanka को मिली थी शानदार जीत
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच हुए मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जो कि उनके लिए कुछ खास सही नहीं रहा, क्योंकि श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में महज तीन विकेट के नुकसान पर 381 रन बना डाले। 382 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने काफी कोशिश की लेकिन 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर केवल 339 रन ही बना सकी और इसकी वजह से उसे 42 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा।