6,6,6,6,6,6..... Talent was not appreciated in India, so this Indian batsman scored a T20 International century in 27 balls for a foreign country

भारत एक ऐसा देश है, जहां पर गिने-चुने लोगों को ही इंडियन टीम की ओर से खेलने का मौका मिल पाता है। सिर्फ इंडियन टीम की ओर से ही नहीं बल्कि छोटे लेवल पर भी कुछ ही लोग खेल पाते हैं। बाकि के सभी लोगों का सपना उनके दिल के कोने में कैद होकर रह जाता है।

मगर कुछ लोग भारत छोड़ किसी दूसरे देश में जाकर अपना यह सपना पूरा कर लेते हैं। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि विदेश में आज अपना नाम रोशन कर रहा है।

यह खिलाड़ी कर रहा है अपना नाम रोशन

Sahil Chauhan

बता दें कि हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि 33 साल के साहिल चौहान (Sahil Chauhan) है, जो कि इस समय एस्तोनिया की ओर से क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने साल 2023 में इस टीम की ओर से डेब्यू किया था और 2024 में 144 रन की शतकीय पारी खेल इतिहास रच दिया।

एस्तोनिया की ओर से साहिल चौहान ने बनाए थे 144 रन

Cyprus vs Estonia, 2nd T20I at Episkopi, CYP vs EST, Jun 17 2024

साहिल चौहान ने साइप्रस और एस्तोनिया के बीच हुए मुकाबले में रन चेस के दौरान 41 गेंदों में 144 रनों की नाबाद पारी खेल कर अपनी टीम को विजयी बनाया था। इस दौरान उन्होंने महज 27 गेंदों में शतक जड़ दिया था, जो कि इस समय टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड है।

कुछ ऐसा था मैच का हाल

साइप्रस और एस्तोनिया के बीच हुए मुकाबले में साइप्रस की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए थे। इसके बाद एस्तोनिया की टीम ने 192 रनों का लक्ष्य सिर्फ 13 ओवरों में चेस कर लिया था। एस्तोनिया की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाकर 42 गेंद शेष रहते 6 विकटों से मुकाबला अपने नाम कर लिया था।

इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच भी साहिल चौहान रहे थे। साहिल चौहान ने 144 रन की पारी के दौरान 6 चौके और 18 छक्के जड़े थे। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 350 से ऊपर का था।

यह भी पढ़ें: IPL ऑक्शन में अनसोल्ड होने के बावजूद क्रिस जोर्डन की किस्मत चमकी, डेल्ही कैपिटल्स की टीम में हुई एंट्री!