ट्रैविस हेड (Travis Head): भारतीय लोगों की मांग दुनिया के हर क्षेत्र में है. यह बात उन्होंने समय समय पर साबित भी करके दिखाई है और क्रिकेट भी इससे अछूता नहीं रहा है. भारत में क्रिकेट खेलने वाले लोगों की संख्या बहुत अधिक है लेकिन जगह सीमित है जिसकी वजह से अपने देश में मौका न मिलने पर खिलाड़ी दूसरे देश का रुख करते है और आसानी से वहां पर टीम में जगह बना लेते है.
आज की तारीख में ट्रैविस हेड (Travis Head) को सबसे खतरनाक क्रिकेटर माना जाता है. कई बार भारत के अच्छे खिलाडियों को अपने देश के लिए खेलने का मौका नहीं मिला और उन्होंने दूसरे देश से खेलते हुए कहर बरपाया है. ठीक ऐसा ही इस बार भी हो रहा है जब एक भारतीय खिलाड़ी ने अपने दम पर मैच जीता दिया और ये भी साबित कर दिया कि उन्होंने भारत के लिए मौका न देना कितना गलत निर्णय था.
साहिल चौहान ने खेली 144 रनों की तूफ़ानी पारी
दरअसल इस आर्टिकल में हम भारतीय मूल के खिलाड़ी साहिल चौहान की बात कर रहे है. साहिल ने सायप्रस के खिलाफ ऐसी बल्लेबाजी की जिससे सबकी आँखें खुली की खुली रह गई. साहिल ने ये पारी तब खेली जब उनकी टीम दबाव में थी और उनके सामने पहाड़ सा लक्ष्य दिख रहा था लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और उन्होंने काउंटर अटैक करना शुरू कर दिया. साहिल ने अपनी ताबड़तोड़ पारी में 41 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 18 छक्के की मदद से 144 रन बनाये। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 351.21 का था.
मैच का हाल
दरअसल ये मैच इसी साल एस्तोनिया और सायप्रस के बीच खेला गया. जिसमें सायप्रस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. सायप्रस की तरफ से तरनजीत सिंह के 44 रनों की बदौलत उन्होंने 20 ओवरों में 191 रन बनाये.
अकेले दम साहिल ने जिताया मैच
एस्तोनिया की शुरुआत बेहद ख़राब रही और वो 40 रनों पर 3 खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन तब ही साहिल ने ऐसी पारी खेली जिसको खेलना सपना सच होने जैसा था. साहिल ने अकेले दम पर एस्तोनिया को ये मैच जेता दिया जहाँ पर दूसरे बल्लेलबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे वहां पर साहिल हर तीसरी गेंद पर छक्का जड़ रहे थे. साहिल की इस पारी की बदौलत एस्तोनिया ने ये मैच 13 ओवर में जीत लिया.