6,6,6,6,6,6..', the magic of 24 at the age of 42, Yusuf showed Pathan power, burning Lanka and scored 48 runs in 9 balls.

युसूफ (Yusuf): युसूफ पठान (Yusuf) भारत के सबसे बेहतरीन फिनिशर्स में एक थे. उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली है. वो अपने समय से थोड़ा आगे के खिलाड़ी थे. उनका कांसेप्ट बिल्कुल सिंपल था कि “सी द बॉल हिट द बॉल”. जिसकी वजह से उन्होंने अपनी क्रिकेट खेली थी उसमें वो सफल भी हुए थे.

हालाँकि न सिर्फ उनको बल्कि फैंस को भी ये मलाल है कि उनके पास जितना टैलेंट और काबिलियत उस हिसाब से वो उसको प्रदर्शन में नहीं तब्दील कर सकें और न ही उनको उस तरीके से अपने आप को साबित करने के मौके मिले थे. हालाँकि वो भारत की दो वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा भी रह चुके है और आज भी वो जब भी क्रिकेट खेलते है तो उसमें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ही करते है.

Yusuf ने लगाया तूफानी पचासा

6,6,6,6,6,6..', 42 की उम्र में 24 का जलवा, युसूफ ने दिखाया पठान पावर, लंका दहन करते हुए 9 गेंदों में जड़े ताबड़तोड़ 48 रन 1

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि युसूफ पठान ने 42 साल की उम्र में गेंदबाजों की पिटाई करनी बंद नहीं की है. वो अब संन्यास ले चुके है और कम ही क्रिकेट खेलते है लेकिन जब भी खेलते है तब यही लगता है कि उनको और मौके दिए जा सकता थे ताकि वो खुद को साबित कर सकें. युसूफ ने इस मैच में 22 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 56 रन बनाये थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 254.55 का था. युसूफ ने इस पारी में 9 गेंदों में 48 रन बनाये थे.

दरअसल ये मैच इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडिया मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स के बीच खेला गया था. जिसमें इंडिया मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टुअर्ट बिन्नी और युसूफ पठान के ताबड़तोड़ अर्धशतकों की मदद से इंडिया की टीम ने 222 रन बनाये थे. युसूफ ने 56 तो वहीँ बिन्नी ने 68 रन बनाये थे.

6,6,6,6,6,6..', 42 की उम्र में 24 का जलवा, युसूफ ने दिखाया पठान पावर, लंका दहन करते हुए 9 गेंदों में जड़े ताबड़तोड़ 48 रन 2

इंडिया ने दर्ज की रोमांचक जीत

श्रीलंका की तरफ से कुमार संगाकारा ने अर्धशतक लगाया था. जबकि अन्त मे जीवन मेंडिस और इसुरु उदाना ने तेज तर्रार पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की थी लेकिन वो अपनी टीम को जीत की दहलीज तक ला पाए थे जबकि उसके पार नहीं ले जा सकें थे और अंत में श्रीलंका की टीम को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

Also Read: इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा! शुभमन गिल कप्तान, अय्यर उपकप्तान