आईपीएल 2025 (IPL 2025): आईपीएल 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन इस बार सऊदी अरब के जेद्दाह में हुआ है और इस बार फ्रैंचाइज़ी ने कई हैरानी वाले फैसले लिए है. कई बड़े अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों को इस बार के आईपीएल ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है.
इसी क्रम में पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी को इस बार किसी ने नहीं खरीदा है. जिसका बदला उन्होंने गेंदबाजों पर निकालते हुए मात्र 33 गेंदों में शतक जड़ दिया है. अगर आईपीएल के बीच में कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो उन्हें टीमें इस प्रदर्शन के बाद अपनी टीम में शामिल करने की सोच सकती है.
सिकंदर की IPL 2025 में नहीं लगी बोली
दरअसल इस आर्टिकल में हम पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी सिकंदर रजा की बात कर रहे है. सिकंदर रजा इसके पहले आईपीएल में खेल चुके है. उन्हें पंजाब किंग्स ने साल 2023 में खरीदा था. लेकिन इस मेगा ऑक्शन के पहले पंजाब ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था. जिसके बाद उनका नाम आईपीएल के बिकने वाले खिलाड़ियों में शामिल था लेकिन अंत में किसी फ्रैंचाइज़ी उनके नाम में दिलचस्पी नहीं दिखाई जिसकी वजह से उनका नाम ऑक्शन में ही नहीं आया था.
Sikanar Raza की तूफानी पारी
इस आर्टिकल में हम सिकंदर रजा की ताबड़तोड़ पारी के बारे में बात करेंगे जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा दी थी. सिकंदर ने इस तूफानी पारी खेलते हुए मात्र 33 गेंदों में शतक जड़ दिया था, जबकि उन्होंने इस पारी में 43 गेंदों में 133 रन बनाये थे. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 15 छक्के लगाए थे. रजा की इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 309.30 का था. रजा ने इस मैच में बाउंड्री से 22 गेंदों में 118 रन बनाये थे.
ज़िम्बाब्वे की विशाल जीत
ज़िम्बाब्वे की टीम ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. ज़िम्बाब्वे की तरफ से रजा के शतक और कुछ अन्य बल्लेबाजों के अर्धशतक की बदौलत ज़िम्बाब्वे ने 344 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.
गैम्बिया के बल्लेबाजों के लिए ये लक्ष्य काफी बड़ा था जिसकी वजह से वो बड़े शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गवांते रहे और गैम्बिया की टीम मात्र 54 रनों पर ऑलआउट हो गई. ज़िम्बाब्वे ने ये मैच 290 रनों के भारी भरकम मार्जिन से जीता लिया.