6,6,6,6,6,6...', the same person whom Dhoni had removed from the team, spent a lot of time in Ranji, beating the bowlers tremendously and scored 321 runs.

धोनी (Dhoni): आईपीएल 2025 (IPL 2025) का सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है। क्योंकि, टीम इंडिया के पूर्व महान खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। धोनी (Dhoni) को सीएसके ने 4 करोड़ में रिटेन किया है और आईपीएल 2025 में धोनी सीएसके में खेलते हुए नजर आएंगे।

बता दें कि, आईपीएल के मेगा ऑक्शन में भी अब महज 3 दिन का समय बचा हुआ है। इस बार ऑक्शन में सीएसके अपनी टीम में कुछ और बेहतरीन खिलाड़ी शामिल कर सकती है। हालांकि, आज हम एक ऐसे खिलाड़ी की बात करेंगे। जिसे धोनी (Dhoni) ने अपनी टीम से बाहर निकाल दिया था और अब उस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक ठोक दिया है।

Advertisment
Advertisment

Dhoni ने अपनी टीम से किया था बाहर!

6,6,6,6,6,6...', धोनी ने जिसे टीम से निकाला था, उसी ने रणजी में काटा भौकाल, गेंदबाजों की जबरदस्त पिटाई करते ठोके 321 रन 1

आपको बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपनी कप्तानी में कई खिलाड़ियों का करियर बनाया है। लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहें हैं जिन्हे धोनी ने अपनी टीम में खेलने का मौका नहीं दिया है।

इस लिस्ट में तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन का भी नाम शामिल है। जगदीशन को सीएसके ने अपनी टीम में साल 2020 में शामिल किया था। लेकिन सीएसके ने जगदीशन को 3 सीजन में केवल 7 मैचों में खेलने का मौका दिया। वहीं, उसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।

जगदीशन ने जड़ा था तिहरा शतक

रणजी ट्रॉफी 2024 में तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने चंडीगढ़ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की थी और तिहरा शतक लगाया था। इस मुकाबले में जगदीशन ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी और महज 403 गेंदों में ही 321 रनों की शानदार पारी खेली थी। जगदीशन ने अपनी इस पारी में 23 चौके और 5 छक्के लगाए थे।

Advertisment
Advertisment

मेगा ऑक्शन में दिखेंगे जगदीशन

24 और 25 नवंबर को होने वाले आईपीएल के मेगा ऑक्शन में नारायण जगदीशन का नाम विकेटकीपर बल्लेबाजों की लिस्ट में देखने को मिलेगा। हालांकि, अब जगदीशन को अब कौन सी टीम अपने स्क्वाड में शामिल करेगी यह कह पाना मुश्किल है। क्योंकि, टी20 फॉर्मेट में जगदीशन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

Also Read: एक साथ 7 क्रिकेटर्स के ब्रदर्स की जोड़ी को मौका, जनवरी में घर पर न्यूजीलैंड से 5 टी20 खेलने वाली 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!