दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) का दूसरा मुकाबला नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइक और सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में नॉर्थ दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए और इसके जवाब में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) के दूसरे मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए खेलते हुए एक बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। इस बल्लेबाज ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया और इस शतकीय पारी के दौरान इन्होंने कई ऐसे शॉट्स खेले जिनमें रोहित शर्मा की झलक दिखाई दी। कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी भविष्य में रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी बन सकता है।
DPL 2025 में इस बल्लेबाज ने खेली शानदार शतकीय पारी

हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) का दूसरा मुकाबला नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइक और सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बीच खेला गया और इस मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए खेलने वाले सलामी बल्लेबाज यश धुल ने शानदार बल्लेबाजी की और इन्होंने आक्रमक अंदाज में अपना शतक पूरा किया।
Yash Dhull clinched the Adani Player of the Match award for his outstanding hundred against North Delhi Strikers in the 2nd match of the Delhi Premier League 2025! 🏏
Yash Dhull | North Delhi Strikers | Central Delhi Kings | DPL 2025 | Jonty Sidhu #DPL #DPL2025… pic.twitter.com/r5STE7leqP
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 3, 2025
सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए खेलते हुए यश धुल ने 56 गेदों में 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 101 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान इन्होंने बाउंड्री के मध्यम से ही 74 रन बना लिए। इनकी बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से टीम को शानदार जीत मिली और इन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया।
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइक और सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले की तो इस मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइक की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेटों के नुकसान पर 174 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम ने 17.3 ओवरों में 2 विकेटों के नुकसान पर 177 रन बनाते हुए मैच को अपने नाम कर लिया। मुकाबले में यश धुल ने शतकीय पारी तो खेली ही और इनके साथ ही नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइक की टीम के सार्थक रंजन ने 82 तो वहीं अर्णव बुग्गा ने 67 रनों की पारी खेली।
इस प्रकार का है यश धुल का टी20 करियर
अगर बात करें दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) में पहली शतकीय पारी खेलने वाले बेहतरीन खिलाड़ी यश धुल के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 28 मैचों की 27 पारियों में 41.30 की औसत और 124.21 के स्ट्राइक रेट से इन्होंने 826 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – IND vs ENG 5th Test 4th Day Highlights: रूट-ब्रुक के शतक के बाद कृष्णा ने कराई भारत की वापसी, गेंदबाजों भरोसे सीरीज ड्रा की आस