बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) इस वक्त पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए तैयारियां कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, बांग्लादेश की टीम ने कुछ महीने पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था और इस सीरीज में बांग्लादेश टीम को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है।
लेकिन अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) तो अपने घर में मैच खेलना है और कहा जा रहा है कि, अब पाकिस्तान के ऊपर बांग्लादेश की टीम पलटवार कर सकती है। इसी बीच यह खबर आई है कि, बांग्लादेश के 2 खिलाड़ियों ने एक मैच में बल्लेबाजी करते हुए 669 रनों की साझेदारी कर दी और इस दौरान इन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स को भी ध्वस्त कर दिया है।
Bangladesh के इन 2 खिलाड़ियों ने की 669 रनों की साझेदारी

बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) इस वक्त पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए खुद को तैयार कर रही है। इसी बीच यह खबर आई है कि, बांग्लादेश के 2 बल्लेबाजों ने एक वनडे मैच में बल्लेबाजी करते हुए 669 रनों की साझेदारी की है। लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि, बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के खिलाड़ियों ने खतरनाक साझेदारी की है तो आप गलत सोच रहे हैं।
दरअसल बात यह है कि, यह साझेदारी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में कैम्ब्रियन स्कूल एंड कॉलेज के लिए खेलने वाले मुस्तकिम हौलादार और कप्तान सोआद परवेज ने सेंट ग्रेगोरी स्कूल एंड कॉलेज के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 669 रनों की साझेदारी की है। इस दौरान एक खिलाड़ी ने 400 से अधिक रन बनाए हैं तो वहीं दूसरे ने भी 200 से अधिक रन बनाए थे।
इसे भी पढ़ें – मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारतीय टीम में होगा सिर्फ एक बदलाव, इस अनुभवी खिलाड़ी को किया प्लेइंग इलेवन से बाहर
मुस्तकिम हौलादार ने खेली 400 रनों की पारी
स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में कैम्ब्रियन स्कूल एंड कॉलेज और सेंट ग्रेगोरी स्कूल एंड कॉलेज के बीच खेले गए मुकाबले में कैम्ब्रियन स्कूल एंड कॉलेज की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मुस्तकिम हौलादार ने शानदार 400 रनों से अधिक रन बनाए थे। इस मुकाबले में बैटिंग करते हुए मुस्तकिम हौलादार ने 170 गेदों का सामना करते हुए 50 चौकों और 22 छक्कों की मदद से 404 रनों की पारी खेली। इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 237.61 का था।
वहीं दूसरी तरफ कप्तान सोआद परवेज के बारे में बात करें तो इन्होंने इस मुकाबले में बैटिंग करते हुए 124 गेदों में 32 चौकों और 13 छक्कों की मदद से 256 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान इन्होंने 204.65 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।
738 रनों से दर्ज की शानदार जीत
अगर बात करें बांग्लादेश के स्कूल टूर्नामेंट की तो टूर्नामेंट में कैम्ब्रियन स्कूल एंड कॉलेज और सेंट ग्रेगोरी स्कूल एंड कॉलेज के बीच खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कैम्ब्रियन स्कूल एंड कॉलेज ने 50 ओवरों में 2 विकेटों के नुकसान पर 770 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सेंट ग्रेगोरी स्कूल एंड कॉलेज की टीम ताश के पत्तों की तरह धराशायी हो गई। टीम 11 ओवरों में 32 रनों में धराशायी हो गई और इस मुकाबले को कैम्ब्रियन स्कूल एंड कॉलेज ने 738 रनों से अपने नाम कर लिया।
इसे भी पढ़ें – Bangladesh vs Pakistan, Match Preview in hindi: आंकड़ों में किस टीम का पलड़ा भारी, कैसे खेलेगी पिच, कहाँ और कैसे देखें मुकाबला