6,6,6,6,6,6.... These 2 strong batsmen dominated ODI cricket, made the biggest partnership in the history of 416 runs

जैसे-जैसे शॉर्ट फॉर्मेट क्रिकेट प्रचलन में आ रहा है। वैसे-वैसे वनडे क्रिकेट की लोकप्रियता कम होते जा रही है। लेकिन 50 ओवर क्रिकेट का रूतबा आज भी वही है, जो आज से 20 सालों पहले हुआ करता था। वनडे में आज भी बल्लेबाजों और गेंदबाजों का दम-ख़म देखने को मिलता है। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको दो ऐसे ही बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बिना कोई विकेट खोए 416 रन की साझेदारी करके इतिहास रच रखा है।

इन दो बल्लेबाजों में की है 416 रन की साझेदारी

sai sudharsan and narayan jagadeesan

दरअसल, जिन दो बल्लेबाजों ने वनडे क्रिकेट में 416 रन की साझेदारी करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है वह कोई और नहीं बल्कि भारत के साईं सुदर्शन और नारायण जगदीसन हैं। मालूम हो कि इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर साल 2022 विजय हजारे ट्रॉफी में पहले विकेट के लिए 416 रन की साझेदारी की थी, जोकि ओवरऑल 50 ओवर क्रिकेट (लिस्ट ए) की सबसे बड़ी साझेदारी है।

साईं सुदर्शन और नारायण जगदीसन ने काटा था बवाल

मालूम हो कि साईं सुदर्शन और नारायण जगदीसन ने 2022 विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पहले विकेट के लिए 416 रन की साझेदारी की थी। इस मैच में दोनों ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। इस दौरान साईं सुदर्शन ने 154 जबकि नारायण जगदीसन ने 277 रन बनाए थे। दोनों बल्लेबाजों की दमदार पारी की बदौलत उनकी टीम 506/2 रन बनाने में कामयाब रही थी।

Tamil Nadu vs Arunachal, Elite, Group C at Bengaluru, Hazare Trophy, Nov 21 2022

तमिलनाडु की टीम ने बनाए थे 506 रन

तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश के बीच हुए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 506 रन बनाए थे। इस बीच साईं सुदर्शन और नारायण जगदीसन के अलावा बाबा अपराजित और बाबा इंद्रजीत ने भी 31-31 रन बनाए थे। इस दौरान इस टीम ने न सिर्फ सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड बनाया। बल्कि 50 ओवर क्रिकेट का सबसे बड़ा टीम स्कोर भी खड़ा कर दिया।

इसके अलावा नारायण जगदीसन ने 277 रन की पारी खेल लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। हालांकि इस मैच में अरुणाचल प्रदेश की टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया। 507 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करते हुए यह टीम सिर्फ 71 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इसके चलते तमिलनाडु की टीम ने 435 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6… अंग्रेजों की सरजमी पर पृथ्वी शॉ का तूफ़ान, वनडे में जड़े 244 रन, चौके-छक्कों की लगाई झड़ी