Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6…. इस बल्लेबाज ने रोहित शर्मा से बनाए 4 रन ज्यादा, वनडे मुकाबले में ठोक डाले 268 रन

6,6,6,6,6,6.... इस बल्लेबाज ने रोहित शर्मा से बनाए 4 रन ज्यादा, वनडे मुकाबले में ठोक डाले 268 रन 1

Rohit Sharma: वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाना बहुत मुश्किल है लेकिन कभी कभी वनडे में ऐसा कारनामा देखने को मिल जाता है जब कोई बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगा देता है. वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम सबसे ज्यादा बार दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। यहीं नहीं उनके नाम वनडे की एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी है. लेकिन उसके पहले भी वनडे क्रिकेट में कुछ बल्लेबाज दोहरा शतक लगा चुके है.

अली ब्राउन ने लगाया था दोहरा शतक

6,6,6,6,6,6.... इस बल्लेबाज ने रोहित शर्मा से बनाए 4 रन ज्यादा, वनडे मुकाबले में ठोक डाले 268 रन 2इस आर्टिकल में हम उस बल्लेबाज की बात करेंगे जिसने रोहित शर्मा के 264 रनों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. ब्राउन ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 160 गेंदों का सामना किया था। इस दौरान ब्राऊन ने 30 चौके और 12 छक्कों की मदद से 268 रन ठोक डाले। ब्राऊन ने अपनी ताबड़तोड़ पारी में 192 रन सिर्फ 42 गेंदों में बाउंड्री की मदद से बनाए थे।

वार्ड और ब्राउन ने ग्लैमॉर्गन के गेंदबाजों की जमकर कुटाई

दरअसल ये मैच चेलटेनहम और ग्लॉस्टर ट्रॉफी में सरे और ग्लैमॉर्गन (Surrey vs Glamorgan) के बीच साल 2002 में खेला गया था. जिसमें सरे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. अली ब्राउन (Ali Brown) और इयान वार्ड (Ian Ward) की ओपनिंग जोड़ी ने ग्लैमॉर्गन के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 286 रनों की साझेदारी की.

ब्राऊन के दोहरे शतक के चलते सरे ने बनाया विशाल स्कोर

हालांकि वार्ड अपना शतक पूरा करने से मात्र 3 रनों से चूक गए और 97 रन बनाकर क्रॉफ्ट का शिकार हुए थे. लेकिन उसके बाद भी ब्राउन नहीं रुके और उन्होंने गेंदबाजों की लगातार धुनाई चालू रखी।

ब्राऊन ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 160 गेंदों में 30 चौके और 12 छक्कों की मदद से 268 रन बनाए थे। जिसकी बदौलत सरे ने 50 ओवरों में 438 रन बनाये. ब्राउन का ये स्कोर लिस्ट ए क्रिकेट में लम्बे समय तक रिकॉर्ड था जिसको बाद इसको भारत के बल्लेलबाज एन जगदीशन ने तोडा था.

ग्लैमॉर्गन ने आसानी से नहीं मानी हार

ग्लैमॉर्गन की टीम इतने बड़े लक्ष्य के सामने भी दबाव में नहीं आयी और उनके कप्तान ने फ्रंट से लीड करते हुए हिम्मत नहीं हारी. कप्तान रॉबर्ट क्रॉफ्ट और डेविड हेम्प के शतकों की बदौलत ग्लैमॉर्गन की टीम लक्ष्य के बहुत करीब पहुँच गयी थी लेकिन वो मैच जीतने में सफल नहीं हुई. सरे ने ये मैच मात्र 9 रनों से जीता.

ऐसा रहा है ब्राऊन का करियर

ब्राऊन ने अपने करियर में ज्यादा अंतराष्ट्रीय मुकाबले भले ही न खेले हो लेकिन वो घरेलू क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज थे। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 16 वनडे मुकाबलों में 22 की औसत से 354 रन बनाए थे। जिसमें एक शतक और 1 अर्धशतक शामिल था। वहीं अगर उनका फर्स्ट क्लास करियर देखें, तो उन्होंने 285 मैच में 42 की औसत से 16898 रन बनाए है। जिसमें 47 शतक और 75 अर्धशतक शामिल है। वहीं लिस्ट ए में उन्होंने 404 मुकाबलों में 30 की औसत से 11257 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 50 अर्धशतक लगाए थे।

Also Read: W,W,W,W,W,W..’, इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता, वेस्टइंडीज से ये उम्मीद नहीं थी, पूरी टीम 18 रन पर ऑलआउट

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!