Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6…… दलीप ट्रॉफी में इस भारतीय बल्लेबाज ने दिखाया अपना प्रचंड रूप, खेली 320 रन की तूफानी पारी

6,6,6,6,6,6...... This Indian batsman showed his fierce form in Duleep Trophy, played a stormy inning of 320 runs.

भारतीय बल्लेबाज: 5 सितंबर से दिलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत होनी है। जिसके लिए चार टीमों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। दिलीप ट्रॉफी के लिए कई स्टार खिलाड़ियों को मौका मिला है। बता दें कि, अबतक हमें दिलीप ट्रॉफी में कई बड़े रिकार्ड्स देखने को मिलें हैं। दिलीप ट्रॉफी में कई भारतीय बल्लेबाजों के नाम कई शानदार रिकार्ड्स हैं।

जिसके चलते आज हम एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी की बात करेंगे। जिसने दिलीप ट्रॉफी में अपने बल्ले से तबाही मचाई थी और तिहरा शतक लगाया था। तो चलिए जानते हैं कि, कौन है यह खिलाड़ी और किस टीम के खिलाफ तिहरा शतक लगाया था।

इस भारतीय बल्लेबाज ने ठोका तिहरा शतक

6,6,6,6,6,6...... दलीप ट्रॉफी में इस भारतीय बल्लेबाज ने दिखाया अपना प्रचंड रूप, खेली 320 रन की तूफानी पारी 1

बता दें कि, आज हम जिस भारतीय बल्लेबाज की बात कर रहे हैं उस खिलाड़ी ने अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। दरअसल, हम बात कर रहें हैं पूर्व खिलाड़ी रमन लाम्बा की। जिन्होंने दिलीप ट्रॉफी 1987 में नार्थ जोन वेस्ट जोन के बीच खेले गए मुकाबले में तिहरा शतक ठोका था।

रमन लाम्बा ने नार्थ जोन की तरफ से खेलते हुए 471 गेंदों में 320 रन बनाए थे। अपनी पारी में रमन लाम्बा ने 30 चौके और 6 छक्के ठोके थे। रमन लाम्बा द्वारा खेली गई यह पारी दिलीप ट्रॉफी की सबसे बेहतरीन पारी में से के मानी जाती है। जिसके अभी तक इस पारी को आज भी भारतीय फैंस याद करते हैं।

6,6,6,6,6,6...... दलीप ट्रॉफी में इस भारतीय बल्लेबाज ने दिखाया अपना प्रचंड रूप, खेली 320 रन की तूफानी पारी 2

नार्थ जोन ने जीता था मुकाबला

बात करें अगर, इस मुकाबले की तो इस मैच में वेस्ट जोन ने पहले बल्लेबाजी की थी और पहली पारी में टीम कप्तान अंशुमान गायकवाड़ के 216 रनों की शानदार पारी के चलते 444 रन बनाने में सफल रही थी। जबकि अपनी पहली पारी में नार्थ जोन ने शानदार बल्लेबाजी की और 868 रन बनाने में सफल रही।

नार्थ जोन की तरफ से रमन लाम्बा के अलावा कप्तान मदन लाल ने 107 रनों की पारी खेली थी। वहीं, दूसरी पारी में वेस्ट जोन 6 विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाने में सफल रही थी और अंत में नार्थ जोन ने मुकाबला जीत लिया।

रमन लाम्बा का करियर

बात करें अगर, पूर्व खिलाड़ी रमन लाम्बा के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 1986 में डेब्यू किया था। रमन लाम्बा ने भारतीय टीम के लिए 4 टेस्ट और 32 वनडे मुकाबले खेले। जिस दौरान उन्होंने टेस्ट में 102 रन बनाए और वनडे में उनके नाम 783 रन हैं। बता दें कि, रमन लाम्बा की मौत साल 1998 में हो गई थी।

Also Read: काव्या मारन ने खोज निकाला SRH को दूसरी ट्रॉफी जिताने वाला तगड़ा ऑलराउंडर, IPL 2025 की नीलामी में 50 करोड़ तक खरीदने को तैयार

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!