Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6….. मात्र 27 गेंद पर इस भारतीय मूल के बल्लेबाज ने ठोका टी20 इंटरनेशनल शतक, जड़े कुल 18 छक्के

6,6,6,6,6,6..... This Indian origin batsman hit T20 International century in just 27 balls, hit a total of 18 sixes.

(T20 International): भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा पूरे विश्व में है जिसके कारण उनको हर टीम में आसानी से जगह मिल जा रही है. वो अपने प्रदर्शन से टीम में जगह भी पक्की कर लेते है. उन्होंने अपने खेल के दम पर दुनिया में अपनी पहचान बनायी है.

भले ही क्रिकेट का जनक इंग्लैंड को कहा जाता है लेकिन आधुनिक समय में भारत ही क्रिकेट के खेल को चला रहा है. भारत में क्रिकेट के प्रशंसक भी करोड़ो की तादाद में है जिसके कारण इस खेल को इतना प्यार किया जाता है. वही भारतीय बल्लेबाजों को भारतीय दर्शक अपने दिलो जान में बसा लेते है. तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं वो बल्लेबाज जिसने 27 गेंदों में शतक जड़ दिया है.

साहिल चौहान ने T20 International में खेली धमाकेदार पारी

6,6,6,6,6,6..... मात्र 27 गेंद पर इस भारतीय मूल के बल्लेबाज ने ठोका टी20 इंटरनेशनल शतक, जड़े कुल 18 छक्के 1

आपको बता दें, कि ये भारतीय टीम में खेलने वाले खिलाडी नहीं है बल्कि भारतीय मूल के खिलाड़ी साहिल चौहान है. साहिल चौहान भारतीय मूल के खिलाड़ी है और वो इस समय एस्तोनिया की तरफ से खेल रहे है. साहिल ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में 41 गेंदों का सामना किया था जिस दौरान उन्होंने 6 चौके और 18 छक्के लगाते हुए 144 रन बनाये थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 351.21 का था. साहिल की इस पारी की अहमियत को इसी बात से समझा जा सकता है कि उन्होंने मात्र 24 गेंदों में 132 रन बनाये थे.

6,6,6,6,6,6..... मात्र 27 गेंद पर इस भारतीय मूल के बल्लेबाज ने ठोका टी20 इंटरनेशनल शतक, जड़े कुल 18 छक्के 2

तरनजीत की पारी की बदौलत सायप्रस ने बढ़ाया फाइटिंग टोटल

दरअसल ये मैच एस्तोनिया और सायप्रस के बीच साल 2024 में खेला गया था. सायप्रस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तरनजीत सिंह के 17 गेंदों पर ताबड़तोड़ 44 रनों की बदौलत 191 रन बनाये थे. इसके अलावा बाकी कोई बल्लेबाज ज्यादा खास पारी नहीं खेल पाया था.

साहिल ने दिलाई एस्तोनिया को एकतरफा जीत

एस्तोनिया की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा रही थी क्योंकि उनके शुरुआती 3 विकेट बहुत जल्द गिर गए थे. लेकिन उसके बाद साहिल चौहान ने अपने हाथों में बागडोर संभाली थी. साहिल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अकेले मैच को एस्तोनिया की तरफ लेकर खड़ा कर दिया था. साहिल का साथ बिलाल ने दिया था और उन्होंने 21 रन बनाये थे. एस्तोनिया की टीम ने शैल के धमाके की मदद से ये मैच 7 ओवर पहले ही जीत लिया था.

Also Read: दो कप्तानों के साथ बांग्लादेश जाएगी टीम इंडिया, वनडे-टी20 दोनों के लिए अलग-अलग टीम, ऐसे होंगे 15-15 सदस्यीय स्क्वाड

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!