Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6…… इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने लगाई गेंदबाजों की लंका, अकेले ही जड़ दिए 394 रन, नया कीर्तिमान किया स्थापित

6,6,6,6,6,6...... This Pakistani batsman destroyed the bowlers, single-handedly scored 394 runs, setting a new record.

Pakistan Cricket Team: लास्ट कुछ समय से पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) का हाल-बेहाल चल रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम हर फॉर्मेट, हर मुकाबले में मुंह की खा रही है। लेकिन आज हम इस टीम के जरिए एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसने 394 रन की ऐतिहासिक पारी खेल इतिहास के सुनहरे पन्नों पर अपना नाम दर्ज करा लिया है।

इस Pakistani बल्लेबाज ने रचा इतिहास

Naved Latif 394
Naved Latif 394

दरअसल, हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि 21 फरवरी 1976 में सरगोधा, पंजाब में जन्मे नावेद लतीफ (Naved Latif) हैं। मालूम हो कि नावेद लतीफ ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए वैसे तो केवल 12 इंटरनेशनल मुकाबले खेले और 300 से भी कम रन बनाए।

लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में उन्होंने साल 2000 कायदे आजम ट्रॉफी (Quaid-e-Azam Trophy) में 394 रन की पारी खेल इतिहास रच दिया। उन्होंने अपनी होम टीम सरगोधा के लिए ऐतिहासिक पारी खेल इतिहास रचा।

सरगोधा की ओर से 595 गेंदों में लतीफ ने बनाए 394 रन

Gujranwala vs Sargodha, at Gujranwala, Nov 16 2000 - Full Scorecard
Gujranwala vs Sargodha, at Gujranwala, Nov 16 2000 – Full Scorecard

साल 2000 में 16 नवंबर से 19 नवंबर के बीच कायदे आजम ट्रॉफी में गुजरांवाला और सरगोधा के बीच हुए मुकाबले में सरगोधा की टीम ने दूसरी पारी में 721 रन बनाए। इस बीच ओपनिंग पर उतरे नावेद लतीफ ने 595 गेंद में 394 रन बनाया। वह 780 मिनट मैदान पर डटे रहे।

उनके बल्ले से 52 चौके और 5 छक्के निकले। उनका स्ट्राइक रेट 66.21 का रहा। यह पारी न सिर्फ उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी रही। बल्कि ओवरऑल रेड बॉल क्रिकेट इतिहास की भी 12वीं सबसे बड़ी पारी रही। इसके अलावा वह पाकिस्तान (Pakistan Team) के लिए तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज रहे।

यह भी पढ़ें: AFG vs BAN, 2nd ODI, MATCH PREVIEW: बांग्लादेश का बना रहेगा दबदबा या अफगानी करेंगे पलटवार? पिच, मौसम, लाइव स्ट्रीमिंग, हेड टू हेड, प्लेइंग XI

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

गुजरांवाला और सरगोधा के बीच हुए मुकाबले में गुजरांवाला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑल आउट होकर 261 रन बनाए। इस दौरान इसकी ओर से कय्यूम-उल-हसन ने 117 रन की पारी खेली। विरोधी टीम के लिए अहमद हयात और मोहम्मद सरफराज चार-चार विकेट लेने में कामयाब रहे।

अपनी पहली पारी में सरगोधा की टीम ने 721 रन बनाए। इस दौरान नावेद लतीफ के 394 रन की पारी खेली। दूसरे टीम के लिए गुलाम मुर्तजा ने सबसे ज्यादा 4 सफलताएं अर्जित की। अपनी दूसरी पारी में गुजरांवाला ने खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाए और मुकाबला ड्रॉ रहा। लेकिन इतिहास के पन्नों में यह मैच दर्ज हो गया।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज़ रन गेंदें चौके छक्के टीम विपक्षी टीम स्थान तारीख प्रारूप
ब्रायन लारा 501* 474 62 10 वॉरविकशायर डरहम बर्मिंघम 2 जून 1994 प्रथम श्रेणी
हनीफ़ मोहम्मद 499 635 64 0 कराची बहावलपुर कराची 8 जनवरी 1959 प्रथम श्रेणी
डॉन ब्रैडमैन 452* 415 49 0 न्यू साउथ वेल्स क्वींसलैंड सिडनी 3 जनवरी 1930 प्रथम श्रेणी
बी.बी. निंबालकर 443* 494 49 1 महाराष्ट्र काठियावाड़ पुणे 16 दिसंबर 1948 प्रथम श्रेणी
डब्ल्यू.एच. पोंसफोर्ड 437 621 42 0 विक्टोरिया क्वींसलैंड मेलबर्न 16 दिसंबर 1927 प्रथम श्रेणी
डब्ल्यू.एच. पोंसफोर्ड 429 477 42 0 विक्टोरिया तस्मानिया मेलबर्न 2 फरवरी 1923 प्रथम श्रेणी
अफ़ताब बलोच 428 584 25 0 सिंध बलूचिस्तान कराची 18 फरवरी 1974 प्रथम श्रेणी
ए.सी. मैक्लारेन 424 470 62 1 लैंकाशायर समरसेट टॉनटन 15 जुलाई 1895 प्रथम श्रेणी
सैम नॉर्थईस्ट 410* 603 45 3 ग्लैमरगन लीसेस्टरशायर लीसेस्टर 20 जुलाई 2022 प्रथम श्रेणी
ग्रेम हिक 405* 555 35 11 वॉर्सेस्टरशायर समरसेट टॉनटन 5 मई 1988 प्रथम श्रेणी

FAQs

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाला बल्लेबाज कौन है?

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज ब्रायन लारा हैं। ब्रायन लारा ने 2 जून 1994 को वॉरविकशायर की ओर से खेलते हुए नाबाद 501 रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया था।

यह भी पढ़ें: अक्टूबर में अब वेस्टइंडीज के साथ ODI सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, 15 सदस्यीय दल आया सामने, गिल(कप्तान), अय्यर, रोहित, कोहली…..

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!