Preity Zinta: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (PBKS) की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) इन दिनों आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस साल होने वाले मेगा ऑक्शन में वें एक बार फिर से प्रीति जिंटा (Preity Zinta) नए सिरे अपनी टीम को बनाने की कोशिश करेंगी। पिछले कुछ सीजन से उनकी टीम का प्रदर्शन का काफी खराब रहा है, साथ ही उनकी टीम आज तक एक बार भी फाइनल का खिताब नहीं जीत पाई है।
Preity Zinta को अब इस खिलाड़ी ने लगाया चूना
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा हैं। पंजाब किंग्स की टीम ने उन पर 11.5 करोड़ रुपये की भारी-भरकम बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया था। हालांकि, आईपीएल 2024 के दौरान लिविंगस्टोन ने काफी खराब प्रदर्शन किया और अपनी टीम की मालकिन प्रीति जिंटा को 11.5 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। कई खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के कारण प्रीति जिंट की टीम आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी।
Liam Livingstone का IPL में नहीं चलता बल्ला, इंग्लैंड के लिए बनाए धमाकेदार 87 रन
विस्फोटक बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले कुछ सीजन के काफी खराब रहा है। हालांकि, नेशनल टीम इंग्लैंड के लिए उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन जड़ दिए। लियम ने इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टी20आई मैच में इंग्लैंड के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे और शानदार खेल दिखाते हुए 6 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
मेगा ऑक्शन में रिटेन किए जा सकते हैं Liam Livingstone
इस साल होने वाले मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा लियम लिविंगस्टोन को अपनी टीम से जोड़कर रख सकती हैं। उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए हर टीम उन्हें लेने के लिए होड़ लगा सकती है। ऐसे में उनकी बड़ी बोली लग सकती है, तो प्रीति जिंटा उन्हें रिलीज करने रिस्क नहीं लेना चाहेंगी। लिविंगस्टोन को शॉर्टर फॉर्मेट का काफी अनुभव है, इस वजह से हर आईपीएल टीम उन्हें टीम से जोड़ने की कोशिश करेगी।
यह भी पढ़ें: