रोहित शर्मा (Rohit Sharma): रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत के सबसे बेहतरीन वाइट बॉल फॉर्मेट के खिलाड़ियों में से एक है. जिसकी वजह से वनडे क्रिकेट में उनके नाम 3 दोहरे शतक शामिल है. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी को इसी से समझा जा सकता है कि उनके नाम टी20 क्रिकेट में भी 5 शतक शामिल है.
लेकिन इंग्लैंड की टीम ने जब से बैजबॉल खेलना शुरू किया है तब से ही उनके सब खिलाड़ी काफी आक्रामक खेलने लगे है. जिसकी वजह से रोहित शर्मा का लिस्ट ए क्रिकेट में 264 रनों का रिकॉर्ड भी टूट गया है. इंग्लैंड के इस तूफानी बल्लेबाज ने अपनी शानदार पारी के दम पर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.
अली ब्राउन ने खेली थी तूफानी पारी
दरअसल ये बल्लेबाज खिलाड़ी अली ब्राउन है. जिन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में रोहित का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अली ब्राउन ने इस मैच में 199 मिनट बल्लेबाजी की थी जिसमें उन्होंने 160 गेंदे खेली थी जिसमें उन्होंने 30 चौके और 12 छक्कों की बदौलत 268 रन बनाये थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167.50 का था. अली ब्राउन ने इस पारी में 202 रन बाउंड्री से बनाये थे.
वार्ड और ब्राउन की पारियों की बदौलत सरे ने बनाये 438 रन
दरअसल ये मैच चेलटेनहम और ग्लॉसेस्टर ट्रॉफी में सरे और ग्लैमॉर्गन के बीच साल 2002 में खेला गया था. जिसमें सरे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इयान वार्ड और अली ब्राउन ने पहले विकेट के लिए 286 रनों की साझेदारी की.
इयान वार्ड शतक लगाने से 3 रनों से चूक गए और 97 रन बनाकर आउट हो गए. हालाँकि इन दोनों को छोड़कर कोई और बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका लेकिन उसके बावजूद सरे की टीम ने 438 रन बोर्ड पर लगा दिए.
सरे ने दर्ज की रोमांचक जीत
ग्लैमॉर्गन के लिए ये लक्ष्य का पीछा करना लगभग नामुमकिन सा था. कप्तान रोबर्ट क्रॉफ्ट और इयान थॉमस ने पहले विकेट के लिए 113 विकेट जोड़े जिसमें थॉमस ने सिर्फ 23 रन बनाये थे. डेविड हेम्प और कप्तान रोबर्ट ने काफी शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था.
इन दोनों के आउट होने के बाद डैरेन थॉमस ने एक छोर से मैच को जिताने का पूरा प्रयास किया. लेकिन अंत में ग्लैमॉर्गन की टीम 9 रनों से हार गई. ग्लैमॉर्गन की टीम 428 रनों पर आलआउट हो गई.