Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6…… विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट में इस गुमनाम भारतीय खिलाड़ी ने ठोका दोहरा शतक, सचिन-सहवाग-रोहित जैसे दिग्गजों की लिस्ट में हुआ शामिल

Vijay Hazare Trophy

Vijay Hazare Trophy: भारत के घरेलू क्रिकेट सर्किट में विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) की बहुत बड़ी प्रतिष्ठा है। 50 ओवर के वनडे मैच के जरिए खेले जाने वाला यह टूर्नामेंट घरेलू क्रिकेट में विश्व कप जैसे प्रतिष्ठित है। इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें भारतीय टीम में जगह मिलती है। भारतीय टीम का हिस्सा कई खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में शानदार प्रदर्शन कर टीम ता हिस्सा हैं।

जब Vijay Hazare Trophy में Samarth Vyas ने जड़ा था दोहरा शतक

samarth vyas

साल 2022 में मणिपुर और सौराष्ट्र के बीच खेले गए मुकाबले में सौराष्ट्र के समर्थ व्यास ने हार्विक देसाई के साथ 282 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। हार्विक ने 107 गेंदों पर 100 रन बनाए थे। जबकि समर्थ ने 131 गेंदों में 200 रन बनाए थे। समर्थ व्यास और हार्विक की पारी की मदद से सौराष्ट्र ने 4 विकेट पर 397 रन बनाए। जवाब में, मणिपुर 115 रन पर आउट हो गई थी।

में दोहरा शतक जड़ने वाले पाँचवे बल्लेबाज

इस पारी के बाद समर्थ विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले केवल पांचवें बल्लेबाज बन गए थे। इस पारी के साथ वें कर्णवीर कौशल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और पृथ्वी शॉ के साथ दोहरे शतक बनाने वाले क्लब में शामिल हो गए। व्यास का तीसरा लिस्ट-ए शतक था। इससे पहले व्यास ने  चंडीगढ़ पर सात विकेट की जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी। जिसमें व्यास ने 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 64 गेंदों में 61 रनों का योगदान दिया था।

Prithvi Shaw का सर्वश्रेष्ठ स्कोर

टूर्नामेंट में चार अन्य दोहरे शतक लगे हैं, जिसमें रविवार को व्यास द्वारा बनाया गया दोहरा शतक भी शामिल है। हालांकि, पिछले 2021 में पुडुचेरी के खिलाफ मुंबई के लिए शॉ द्वारा बनाए गए 227 रन सर्वोच्च स्कोर हैं। इसके अलावा शॉ ने इंग्लैंड के काउंटी वनडे कप में भी 244 रनों की दोहरा शतकीय पारी खेली है। यह पारी उन्होंने साल 2023 में खेली थी।

यह भी पढ़ें: भारत- न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का हुआ ऐलान, चयनकर्ता अगरकर ने इन 16 भारतीय खिलाड़ियों को दिया मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!