6,6,6,6,6,6.... Travis Head's tsunami, explosive innings of 202 runs in ODI, created a record with 20 fours and 12 sixes

(Travis Head): ट्रेविस हेड (Travis Head) इस समय दुनियाई क्रिकेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाज है. उन्होंने बीते कुछ समय में अपने बल्ले से ऐसी परियां खेली है जिनको देखकर लोग दंग रह गए है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने दोनों टूर्नामेंट के फाइनल में शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद की थी. आज वो इस समय भारत के नंबर एक दुश्मन के रूप में जाने जाते है. उन्होंने दोनों ही पारी भारत के खिलाफ फाइनल में खेली थी इसलिए भारतीय फैंस उनसे नफरत करते है.

Travis Head ने लगाया था ताबड़तोड़ दोहरा शतक

6,6,6,6,6,6.... ट्रेविस हेड की सुनामी, वनडे में 202 रन की विस्फोटक पारी, 20 चौके-12 छक्कों के साथ रचा कीर्तिमान 1

इस आर्टिकल में हम ट्रेविस हेड की ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धज्जियाँ उड़ाई थी. इस पारी में ट्रेविस हेड ने 230 मिनट तक क्रीज़ में बिताये थे. इस दौरान उन्होंने 151 गेंदों का सामना किया था और उसमें उन्होंने 18 चौके और 6 छक्के लगते हुए 202 रन बनाये थे. इस दौरान हेड का स्ट्राइक रेट 133.77 का था. हेड ने अपनी इस पारी में 24 गेंदों में 108 रन सिर्फ बाउंड्री की मदद से बनाये थे.

6,6,6,6,6,6.... ट्रेविस हेड की सुनामी, वनडे में 202 रन की विस्फोटक पारी, 20 चौके-12 छक्कों के साथ रचा कीर्तिमान 2

हेड के शतक के चलते ऑस्ट्रेलिया ए ने बनाया बड़ा स्कोर

दरअसल ये मैच क्वाड्रेंगलर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ए और ए के बीच साल 2014 में खेला गया था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड के दोहरे शतक और मोइसेस हेनरिक्वेस के तेज तर्रार अर्धशतक के चलते ऑस्ट्रेलिया ए की टीम ने बड़ा स्कोर बनाने में सफल हो गयी थी. हेनरिक्वेस ने 85 गेंदों में 90 रन बनाये थे जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ए की टीम ने 349 रन बनाये थे.

ऑस्ट्रेलिया ए ने दर्ज की बड़ी जीत

साउथ अफ्रीका के लिए ये स्कोर काफी बड़ा था. ट्रेविस हेड ने जिस तरीके से ये पारी खेली थी ये पिच उतनी आसान नहीं थी जो की बाद में देखने को भी मिली। कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज रन बनाने में सफल नहीं हो पा रहा था. अफ्रीका की तरफ से फरहान बेहारदीन ही इस मुश्किल पिच पर कुछ रन बनाकर अफ्रीकी टीम की लाज बचा सकें. उनको छोड़कर बाकी कोई भी बल्लेबाज कुछ नहीं कर स्का और अफ्रीका ए की टीम 201 रनों पर ऑलआउट हो गयी. ऑस्ट्रेलिया ए ने ये मैच 148 रनों से जीत लिया था.

Also Read: फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, दिग्गज खिलाड़ी खिताबी मुकाबले से लेने जा रहा संन्यास