6,6,6,6,6,6.... Travis Head, who came to play domestic ODI, washed away the innings there too, created history by playing an innings of 230 runs in 50 over cricket

Travis Head: ऑस्ट्रलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक ट्रेविस हेड (Travis Head) बीते कुछ समय से अलग ही लय में दिखाई दे रहे हैं। हेड ने बीते कुछ सालों में क्रिकेट की दुनिया में जैसा आतंक मचाया है उससे हर टीम डरी हुई है और न सिर्फ इंटरनेशनल स्तर पर बल्कि घरेलू स्तर पर भी तबाही मचा रहे हैं।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ट्रेविस हेड (Travis Head) के बल्ले से निकली एक ऐसी ही ऐतिहासिक पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने 230 रन बनाए हैं।

वनडे में Travis Head ने बनाए 230 रन

travis head 230

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट में कई बार अपने बल्ले का दम दिखाया है। लेकिन उनके बल्ले से निकली 230 रनों की पारी सबसे ख़ास है। चूंकि यह पारी उनके लिस्ट ए करियर की सबसे बड़ी पारी है। उन्होंने 2021 मार्श कप के दौरान दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की ओर से यह ऐतिहासिक पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने महज 127 गेंदों का सामना किया था।

महज 127 गेंदों पर हेड ने बना दिए थे 230 रन

बता दें कि 2021 मार्श कप के दौरान ट्रेविस हेड (Travis Head) ने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए क्वींसलैंड के खिलाफ 127 गेंदों में 230 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 28 चौके और 8 छक्के जड़े थे। इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 181.10 का था और उनकी पारी की बदौलत साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 391 रन बनाए थे।

साउथ ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 391 रन

South Aust vs Queensland

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और क्वींसलैंड के बीच हुए मुकाबले में बारिश की वजह से खेल को केवल 48 ओवरों का कर दिया गया था और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 391 रन बनाए थे। इसके बाद वापस बारिश हुई जिसके चलते टारगेट को घटाकर 44 ओवर्स में 380 कर दिया गया। इस टारगेट का पीछा करने उतरी क्वींसलैंड की टीम 40.3 ओवरों में 312 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। इसकी बदौलत साउथ ऑस्ट्रेलिया ने 67 रनों से बाजी मार ली।

यह भी पढ़ें: सचिन-कोहली नहीं इस खिलाड़ी ने बनाए हैं 50 ओवर क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, 22211 रन बनाकर टॉप पर हैं नाम