उमेश यादव (Umesh Yadav): उमेश यादव (Umesh Yadav) अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपने गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जिताने में मदद की है। उनकी रिवर्स स्विंग गेंदबाजी के आगे अच्छे अच्छे बल्लेबाज घुटने टेक देते थे। और वो नीचे से आकर बल्लेबाजी से महत्वपूर्ण रन भी बना देते थे।
उमेश की तूफानी बल्लेबाजी
इस आर्टिकल में हम उमेश यादव की ऐसी ही पारी की बात करेंगे जब उमेश यादव ने रणजी ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया था। उमेश यादव ने इस मैच में शतक जड़ा था। जिसकी बदौलत उनकी टीम ये मैच जीतने में सफल हुई थी। आदित्य शानवेर ने जड़ा शानदार शतक
दरअसल ये मैच साल 2015 में विदर्भ और ओडिशा के बीच रणजी ट्रॉफी में खेला गया था। जिसमें विदर्भ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। विदर्भ के ओपनिंग बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और आदित्य शानवेर ने शानदार शतक लगाया। हालांकि इसके बाद विदर्भ का मिडिल ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया।
दबाव में उमेश ने जड़ा शानदार शतक
उमेश यादव ने इस पारी में दिखाया कि क्यों उन्हें इतना खतरनाक टेलेंडर बल्लेबाज माना जाता है। विदर्भ की टीम 8 विकेट गवांकर 293 रन ही बनाए थे। उसके बाद उमेश यादव ने नौवें विकेट लिए अक्षय वखरे के साथ मिलकर टीम को 400 रनों के पास पहुंचा दिया।
उमेश यादव ने लगाया रणजी में शतक
उमेश यहीं रुके और उन्होंने रविकुमार के साथ टीम के स्कोर को और सम्मानजनक स्थिति में तो पहुंचाया ही और साथ में अपना शतक भी पूरा किया। विदर्भ की टीम 467 रनों पर ऑल आउट हो गई लेकिन उमेश यादव 128 रन बनाकर नाबाद रहे। उमेश ने अपनी पारी में 7 चौके और 7 छक्के जड़े।
ओडिशा की टीम की तरफ से गोविंद पोद्दार को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चला सका। वो एक छोर पर जमे रहे और अपना शतक पूरा किया। जिसकी वजह से ओडिशा की टीम 274 रन बनाने में सफल हुई। हालांकि गोविंद के शतक के बाद भी ओडिशा फॉलो ऑन नहीं बचा पाई। गोविंद ने नाबाद 148 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 20 चौके और 1 छक्का लगाया।
विदर्भ की तरफ से अक्षय वखरे ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। ओडिशा की टीम ने दूसरी पारी में लड़ाई लड़ी। जिसका नतीजा ये रहा कि ये मैच विदर्भ की झोली से निकलकर ड्रॉ पर खत्म हुआ। ओडिशा की तरफ से दूसरी पारी में अनुराग सारंगी ने 92 रन बनाए।