6,6,6,6,6,6…. Umesh Yadav got the enthusiasm of youth in old age, hit a stormy century in Ranji by hitting fours and sixes.

उमेश यादव (Umesh Yadav): भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में मौका नहीं दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होनी है।

जिसके लिए टीम इंडिया पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और जमकर अभ्यास कर रही है। हालांकि, आज हम सीनियर खिलाड़ी उमेश यादव (Umesh Yadav) की गेंदबाजी की नहीं बल्कि बल्लेबाजी की बात करेंगे। उमेश यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक ठोक दिया है।

Advertisment
Advertisment

Umesh Yadav ने ठोका था तूफानी शतक

6,6,6,6,6,6…. उमेश यादव को बुढ़ापे में चढ़ा जवानी का जोश, चौके-छक्कों की बौछार करते हुए रणजी में ठोक डाला तूफानी शतक 1

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) अभी भले ही टीम इंडिया से बाहर चल रहें हैं। लेकिन उमेश यादव ने अपनी गेंदबाजी के अलावा रणजी ट्रॉफी 2015 में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और शतक लगाया था।

उमेश यादव ने विदर्भ और ओडिशा के बीच खेले गए मुकाबले में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तूफानी बल्लेबाजी की थी और शतक जड़ा था। इस मैच में उमेश यादव ने महज 119 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्के की मदद से 128 रनों की पारी खेली थी। उमेश यादव की यह पारी उनके फर्स्ट क्लॉस करियर की बेस्ट पारी है।

WTC फाइनल के बाद नहीं मिला मौका

बता दें कि, 37 वर्षीय तेज गेंदबाज उमेश यादव को आखिरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका मिला था। उसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई है। जिसके चलते अब ऐसा माना जा रहा है कि, उमेश यादव टीम इंडिया में जगह न मिलने के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट से बहुत जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा रहा है उमेश यादव का करियर

आपको बता दें कि, उमेश यादव ने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेला है। उमेश ने अबतक इंडिया के लिए 57 टेस्ट मैचों में 30 की औसत से 170 विकेट झटके हैं। जबकि इसके अलावा उनके नाम 75 ODI मैचों में 106 विकेट हैं। वहीं, उमेश ने 9 टी20 मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं। जबकि उमेश यादव ने 148 आईपीएल मैचों में 144 विकेट झटके हैं।

Also Read: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के शुरू होने से पहले ही संन्यास का ऐलान कर रहे ये 2 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया को जिताए कई यादगार मैच