Umesh Yadav: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बतौर स्पिन गेंदबाज की थी। लेकिन समय के साथ ही साथ वह बल्लेबाजी पर उतर आए और आज सबसे महान बल्लेबाजों में गिने जाते हैं।
उन्हीं की तरह भारत के दिग्गज पेसर्स में शुमार उमेश यादव (Umesh Yadav) ने भी रणजी में गेंदबाजी छोड़ बल्ला पकड़ इतिहास रच दिया। उमेश ने रणजी में बल्ला पकड़ने के साथ ही 128 रनों की शतकीय पारी खेल डाली और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उनके इसी पारी के बारे में बताने जा रहे हैं।
रणजी में Umesh Yadav का कमाल
बता दें कि उमेश यादव (Umesh Yadav) ने रणजी ट्रॉफी में मोस्टली अपनी गेंदबाजी से कहर ढाया है। लेकिन साल 2015 में जब उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला था तो उन्होंने ऐसी बल्लेबाजी की थी, जैसे कोई बल्लेबाज खेल रहा हो। उस दौरान उन्होंने 107.56 की स्ट्राइक रेट से 128 रन बनाए थे। उन्होंने यह पारी ओडिशा के खिलाफ खेली थी।
ओडिशा के खिलाफ गरजा था उमेश यादव का बल्ला
साल 2015 रणजी ट्रॉफी में विदर्भ और ओड़िशा के बीच हुए मैच में उमेश यादव (Umesh Yadav) ने विदर्भ की ओर से खेलते हुए 119 गेंदों में 128 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने करीब 190 मिनट मैदान पर बिताए थे और उनके बल्ले से 7 चौके व 7 छक्के जड़े थे। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 107.56 का रहा था। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम पहले बैटिंग करते हुए 467 रन बनाने में कामयाब रही थी। हालांकि अंत में मैच ड्रॉ रहा था।
ड्रॉ पर खत्म हुआ था मैच
रणजी ट्रॉफी 2015 में हुए विदर्भ बनाम ओड़िशा मैच में विदर्भ की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में ऑल आउट होकर 467 रन बनाए थे। इसके बाद ओड़िशा की टीम ने अपनी पहली पारी में ऑल आउट होकर सिर्फ 274 रन बनाए थे। इसके चलते उसे फॉलो ऑन का सामना करना पड़ा था। फॉलो ऑन मिलने के बाद भी ओड़िशा की टीम कुछ खास नहीं कर सकी और खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 230 रन सकी। इसके चलते मैच ड्रॉ रहा।
यह भी पढ़ें: हार्दिक-चहल-धवन सभी ने कर लिया मूवऑन, अब तीनों इन खूबसूरत हसीनाओं को बनाने जा रहे अपनी दूसरी दुल्हन