Vaibhav Suryavanshi: भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम इस समय अंडर 19 एशिया कप में खेलते दिखाई दे रही है और इसके मैच नंबर 12 में उसका सामना यूएई की टीम से हुआ है। इस मैच में भारतीय टीम को काफी शानदार जीत हासिल हुई है और इस जीत के हीरो वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) हैं।
13 वर्षीय वैभव ने यूएई के खिलाफ 76 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई है। तो आइए भारत और यूएई के बीच हुए मुकाबले के बारे में जानने के साथ ही वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के दमदार पारी के बारे में भी जानते हैं।
Vaibhav Suryavanshi ने काटा अंडर 19 एशिया कप में बवाल
बता दें कि वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) अंडर 19 एशिया कप 2024 के शुरूआती दो मैचों में फ्लॉप रहे थे। इस दौरान उन्होंने 1 और 23 रन की पारी खेली थी। लेकिन तीसरे मैच में यूएई के खिलाफ 76 रनों की तूफानी पारी खेलकर उन्होंने सारा हिसाब बराबर कर लिया है।
138 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने 165.22 की स्ट्राइक रेट से 46 गेंदों में 76 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के जड़े हैं। उनकी पारी की बदौलत भारत ने महज 16.1 ओवरों में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया है।
महज 16.1 ओवरों में भारत ने दर्ज की जीत
यूएई और भारत के बीच हुए मुकाबले में यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 137 रनों पर ही ढेर हो गई। इस दौरान रयान खान ने सबसे अधिक 35 रन बनाए। भारत की ओर से युधाजित गुहा ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। 138 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 16.1 ओवरों में मुकाबला जीत लिया। इस दौरान वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के अलावा आयुष म्हात्रे ने 67 रन बनाए।
सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अंडर 19 एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस अंडर 19 एशिया कप के सेमीफाइनल में उसकी टक्कर श्रीलंका से होने जा रही है। भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मुकाबला 6 दिसम्बर को खेला जाएगा।