Vaibhav Suryavanshi : भारत में बच्चा-बच्चा क्रिकेट का दीवाना होता है. छोटी उम्र से ही बच्चा बल्ला पकड़ खेलने का सपना देखता है. वहीं ऐसा ही एक बच्चा है वैभव सूर्यवंशी, बिहार के छोटे से कसबे से निकला खिलाड़ी आज हर की ज़बान पर चढ़ गया है. ये खिलाड़ी आज भारत की एक पहचान बन गया है. इस खिलाड़ी ने अपने जलवे खूब बिखेरे हैं और रुकने का नाम भी नहीं ले रहा है.
इस खिलाड़ी ने मात्र 35 गेंदों में जड़ इतिहास बना दिया. इस खिलाड़ी ने ये कारनामा कहा कर दिखाया आपको बायेंगे. साथ ही बताएंगे की आखिर कैसे गेंदबाज़ों को इस खिलाड़ी ने खिलौना समझ लिया था और खूब धुलाई की थी. आइये जानते हैं वैभव के इस कमाल के बारे में.
मात्र 35 गेंदों में ठोका शतक
बिहार में जन्में वैभव सूर्यवंशी अभी महज़ 14 साल हैं. वैभव ने 14 साल की उम्र में वो कर दिखाया जो न तो रोहित शर्मा कर पाए और न ही विराट कोहली. महज़ 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक तक डाला. कई बल्लेबाज़ तो 35 गेंद सेट होने में लगा देते हैं. और इस 14 साल के खिलाड़ी ने अपनी तगड़ी पारी से सभी को चौका कर रख दिया.
वैभव ने ये कारनामा साल 2025 के आईपीएल मुक़ाबले में कर दिखाया था. वैभव आईपीएल का 18 वां सीजन राजस्थान रॉयल्स से खेल रहे थे, वहीं गुजरात के सामने उन्होंने 35 रनों की ये धाकड़ पारी खेली थी. उन्होंने महज़ 35 गेंदों में ही शतक जड़ दिया था.
कैसी रही थी पारी
वहीँ अगर हम वैभव के पारी की बात करे तो वैभव ने आईपीएल के 47 कारनामा कर के दिखाया. वैभव ने गुजरात टाइटंस के सामने ऐसी धांसू पारी खेली सभी चौंक कर रह गए. वैभव ने ओपनिंग बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 35 गेंदों में शतकीय पारी खेली थी. वैभव ने इस दौरान वैभव ने 265.79 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की थी.
वहीं वैभव ने इस दौरान 7 चौके और 11 छक्के जड़े थे. लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा के 38वे गेंद को वो समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए लेक्किन इस पारी से वैभव ने इतिहास रच दिया. वो दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए थे जो आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने यूसुफ पठान के रिकॉर्ड को तोड़ डाला.
ये भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के बाद तुरंत चुना नया कप्तान, हार्दिक पांड्या के जिगरी दोस्त को सौंपी जिम्मेदारी
कैसा रहा वैभव का आईपीएल करियर
अगर हम वैभव के आंकड़ों की बात कारे तो वैभव ने इस आईपीएल सीजन खूब धूम मचाया था. वैभव ने इस आईपीएल सीजन राजस्थान के लिए मुक़ाबला खेला था. आईपीएल में वैभव ने कुल 7 आईपीएल मुक़ाबले खेले हैं. वैभव ने 7 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए 36.00 की औसत से 252 रन बनाये थे. उनका स्ट्राइक रेट 206.55 का है. उनके नाम 1 शतक और 1 अर्धशतक मौजूद है. वहीं अब देखने वाली बात होगी की वैभव आने वाले आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते हैं.
ये भी पढ़ें : Asia Cup 2025 Schedule in HINDI, Teams, Squads, Live Streaming & Tickets | एशिया कप 2025 कार्यक्रम