6,6,6,6,6,6..... Venkatesh Iyer wreaked havoc in the Vijay Hazare ODI tournament, gave a befitting reply to the selectors by playing a stormy innings of 198 runs

29 वर्षीय वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने साल 2021 अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। मगर साल 2022 के बाद से ही वह टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं। हाल ही में कई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में वापसी की है। लेकिन वह अभी भी वापसी के इंतज़ार में बैठे हुए हैं।

लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वह भी जल्द ही इंडियन टीम में वापसी कर सकते हैं। चूंकि इस समय उनके बल्ले से निकली 198 रन की तूफानी पारी काफी चर्चाओं में है। तो आइए उनकी इस पारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया में फिर से वापसी कर सकते हैं Venkatesh Iyer

दरअसल, वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को साल 2022 के बाद से अभी तक टीम इंडिया में वापसी करने का मौका नहीं मिला है। लेकिन इस समय उनकी 198 रनों की तूफानी पारी काफी चर्चाओं में है, जोकि उन्होंने साल 2021 विजय हजारे ट्रॉफी में खेली थी। वेंकटेश अय्यर ने साल 2021 विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हुए पंजाब के खिलाफ 198 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने महज 146 गेंदों का सामना किया था।

वेंकटेश अय्यर ने बनाए थे 198 रन

मध्य प्रदेश और पंजाब के बीच हुए मुकाबले में मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश ने निर्धारित 50 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 402 रन बना डाले थे। इस दौरान वेंकटेश अय्यर ने 146 गेंदों में 198 की तूफानी पारी खेली थी। उनकी इस पारी में 20 चौके और 7 छक्के शामिल थे।

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.61 का रहा था, जो कि वनडे क्रिकेट के लिहाज से बेहद ही शानदार है। हालांकि रन आउट होने की वजह से वेंकटेश दोहरे शतक से चूक गए थे। लेकिन उनकी इस दमदार पारी की वजह से मध्य प्रदेश ने 105 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला को अपने नाम कर लिया था।

कुछ ऐसा था मैच का हाल

6,6,6,6,6,6..... विजय हजारे ODI टूर्नामेंट में वेंकटेश अय्यर ने मचाई तबाही, चयनकर्ताओं को करारा जवाब देते हुए खेली 198 रन की तूफानी पारी 1

Advertisment
Advertisment

403 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने काफी कोशिश की लेकिन 42.3 ओवरों में ही ऑल आउट हो गई। इस दौरान पंजाब की टीम 297 रन ही बना सकी और 105 रनों से मुकाबला गंवा बैठी। पंजाब की ओर से अभिषेक शर्मा ने 49 गेंदों में 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। लेकिन उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका, जिस वजह से यह टीम मुकाबला हार गई।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, इन 3 खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज और अफ्रीका टी20 सीरीज खेलने से किया मना